- जयपुर में 11वीं मंजिल से गिरा इंजीनियरिंग का स्टूडेंट, मौत: दरवाजा खुला, लेकिन लिफ्ट नहीं आई पैर आगे बढ़ाते ही सीधे बेसमेंट में जा गिरा

जयपुर। जयपुर में एक अनोखा और भयानक हादसा हुआ है। यहां की एक सोसायटी की 11वीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा तो खुला मगर उसमें लिफ्ट ही नहीं थी। लिफ्ट का इंतजार कर रहे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि लिफ्ट का दरवाजा को खुलेगा मगर उसमें लिफ्ट ही नहीं होगी। लिफ्ट में पांव रखते ही कुशाग्र मिश्रा सीधे बेसमेंट गिर गये और उनकी मौत हो गई। कुशाग्र मिश्रा मणिपाल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के स्टूडेंट थे। कुशाग्र मिश्रा यूपी के वाराणसी के रहने वाले थे। जयपुर की एक आवासीय सोसायटी में हुए इस हादसे ने कई सवाल खड़े किये हैं। आखिर ऐसा कैसे हो गया कि लिफ्ट ऊपर आई, उसका दरवाजा भी खुला मगर लिफ्ट थी ही नहीं। इसके कारण एक नौजवान की जान चली गई। कुशाग्र मिश्रा इस सोसायटी की 11वीं मंजिल पर किराए पर रहते थे। इस हादसे के समय उनके दोस्त भी साथ थे। जो थोड़ा पीछे थे, नहीं तो उनकी भी जान जा सकती थी। कुशाग्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया मगर उनकी मौत हो गई। एक खबर के अनुसार हादसे के बाद नाराज छात्रों ने सोसायटी के मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस सोसायटी में बड़ी संख्या में मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र भी रहते हैं। छात्रों का आरोप है कि सोसायटी का मैनेजमेंट उनसे मेंटीनेंस के नाम पर पैसे तो पूरे वसूलता है, लेकिन लिफ्ट जैसी जरूरी चीज की सही देखभाल भी नहीं करता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag