- केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनि मंदिर पहुंचकर निर्माण विकास कार्यों का किया अवलोकन

मुरैना । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को शनि मंदिर पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय कलेक्टर अंकित अस्थाना वन मण्डलाधिकारील स्वरूप दीक्षित जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पालेसेवानिवृत्त कलेक्टर विनोद शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल एसडीएम मुरैना एलके पाण्डेय एसडीओपी श्रीमती दीपाली चंदौरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।  
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि शनि मंदिर के मुख्य द्वार से जो बरसात का पानी बहकर अंदर पहुंचता है उस पानी के लिये नाली या पाइपलाइन से परिक्रमा मार्ग के साइड से बाहर निकाला जाये। इसके अलावा धर्मशाला में लैट बाथरूम बनाये गये है उनसे निकलने वाले गंदे पानी को पाइप लाइन के माध्यम से मंदिर परिसर के बाहर निकालने का प्रबंध किया जाये। केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 20 एवं 21 जनवरी को शनि मेला पड़ेगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये मेला से पूर्व आवश्यक इंतजाम अभी से कर लिये जायें।  भ्रमण के समय कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि 20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाले मेले की तैयारियों के संबंध में शनि मंदिर प्रांगण एवं कलेक्ट्रेट में दो बार बैठक अधिकारियों के साथ कर ली गई है। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को अधिकारी एक-दूसरे के कार्य का डिस्कर्स कर रहें है। शनि मेला भव्यता के साथ आयोजित हो इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।  



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag