- अखिलेश यादव ने कहा,UP के अस्पताल अब इलाज की जगह सलाह दे रहे हैं

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि यूपी में भाजपा सरकार की अक्षमता से प्रदेश की स्वास्थ्य-व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि अस्पताल अब इलाज की जगह सलाह दे रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा लोग इस व्यवस्था से तंग आ चुके हैं। हालत यह है कि सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब सड़कों पर हैं और कंबल वितरण नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार झूठे दावे और प्रचार में लगी है।
  सपा प्रवक्ता ने कहा कि गोरखपुर के अस्पतालों की हालत खस्ताहाल है। कानपुर में एक हफ्ते में सैकड़ों मौतों की खबर दिल दहला देने वाली थी। सपा ने आरोप लगाया कि अन्य जिलों की भी स्थिति खराब है। सिद्धार्थ नगर के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने में मरीजों को परेशानी हो रही है। सपा ने आरोप लगाया कि औसतन 100 मरीजों में से डॉक्टर एक दिन में केवल 30 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड करते हैं। आरोप है कि लखनऊ के अस्पतालों में भी इलाज का संकट है।




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag