- खंडवा से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार , भोपाल एटीएस और आईबी ने घंटो तक की पूछताछ

भोपल । प्रदेश के खंडवा शहर से पश्चिम बंगाल एटीएस ने सिमी के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्ध से भोपाल एटीएस ने भी पूछताछ की जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल एसटीएफ ने सोमवार को खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र के निवासी रकीब को धारा 121 121ए 122 123 और 120बी में दर्ज केस में किया गिरफ्तार किया गया है। उसके द्वारा सोशल मीडिया पर गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा था। जब एसटीएफ की टीम ने सोशल मीडिया से आतंकी गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाला तो उसमें खंडवा के रकीब के जुड़े होने की बात सामने आई थी। इसके बाद एसटीएफ ने सोमवार को घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। खंडवा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध आतंकी रकीब व उसका भाई रशीद सिमी से जुड़े थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। सात साल तक वे जेल की सजा काटने के बाद रकीब 2013-14 में बाहर आए। उसके बाद वह मैकेनिक के साथ वाहन खरीदने बेचने का धंधा करने लगा था। बताया गया है कि जिला कोर्ट से उनका फैसला हो चुका है। कोर्ट ने बरी कर दिया था एटीएस ने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। तब से लगातार रकीब पेशी पर भी जा रहा है। खंडवा से पकड़ाए संदिध आतंकी रकीब को बंगाल एटीएस भोपाल लेकर आई। सूत्रों के अनुसार भोपाल एटीएस और आईबी ने 3 घंटे तक रकीब से पूछताछ की जिसमें टीमों को बड़ा इनपुट हाथ लगा है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदिग्ध आतंकी अपने आकाओं से टेलीग्राम इंस्टाग्राम के माध्यम से बात करता था। उस बातचीत का डाटा निकाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार बंगाल एसटीएफ की टीम संदिग्ध आतंकी रकीब को फ्लाइट से लेकर दिल्ली रवाना होगी इसके बाद टीम उसे दिल्ली से बंगाल लेकर जाएगी


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag