- चोरों ने ATM को गैस कटर से काटकर की नगदी चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुरैना । शहर के बीचोबीच अज्ञात बदमाशों ने एटीएम काटकर लाखों रूपये की नगदी पार कर दी। पुलिस थाना सिटी कोतवाली ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में घूम रही है। शहर कोतवाल अपने ऐश और आराम में अपने थाने को चला रहे हैं। अपराध कहां घटित हुआ कैसे हुआ इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं रहता। इस घटना ने पुलिस की पोल खोल दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के ठीक सामने जीवाजी गंज में एक एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रूपये की नगदी पार कर दी। चोरों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटा गया और फिर उसमें से नगदी चुराई गई। लिखी गई रिपोर्ट में नगदी केश 14 लाख 36 हजार रूपये बताई गई है। अमुमन इस घटना को लेकर पुलिस अभी पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं है। जब कि 14 लाख की राशि और घटना का कृत्य शहर पुलिस के ऊपर बडा सवाल खडा करता है रात को गश्त पुलिस अगर करती होती तो शहर में इतनी बडी घटना घटित नहीं होती। लाखों करोडों का केश एटीएमों के अंदर रखा हुआ है और असुरक्षा के चलते इनका संचालन भी खतरे से खाली नहीं है। पुलिस थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में यातायात को मामला हो या फिर किसी घटित अपराध का पुलिस के नाम पर अपराधी बेखौफ रहता है और फरियादी आंसू बहाता दिखाई देता है। पुलिस अधीक्षक के व्यवहार से लोग पुलिस को अपनाये और एक सामाजिक तौर पर फरियाद लिखें और सुने लेकिन थानों में यह मामला बीच शहर में ही नहीं अपनाया जाता है। ये बडा खेद का विषय है। वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के बीच गुजरता शहर का असुरक्षा का माहौल कैसे नियंत्रित होगा ये तो पुलिस विभाग के अधिकारी ही समझे। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag