- अब आठ दिन में मिलेगा बिजली का नया कनेक्शन

-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नया बिजली कनेक्शन लेने की व्यवस्था में किया बदलाव
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नया बिजली कनेक्शन लेने की व्यवस्था में बदलाव किया है। अब नया कनेक्शन औसतन आठ दिन में उपभोक्ता को मिल जाएगा। कनेक्शन लेने के लिए जो कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी उसमें कमी की गई है। ऊर्जस पोर्टल पर नए कनेक्शन का आवेदन करते वक्त ही रजिस्ट्रेशन सुरक्षा निधि सप्लाई अफोर्डिंग मीटर संबंधी शुल्क का डिमांड नोट जारी हो जाएगा। उसके बाद बिजली कंपनी का कर्मचारी उपभोक्ता के घर व बिजली के खंभे की रिपोर्ट के लिए निरीक्षण करने जाएगा उसकी रिपोर्ट आते ही नया कनेक्शन दे दिया जाएगा। अभी यह व्यवस्था ग्वालियर भोपाल व नर्मदापुरम रीजन में लागू की गई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आफलाइन आवेदन की व्यवस्था को बंद कर दिया है। नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऊर्जस पोर्टल शुरू किया है। इस पर आनलाइन आवेदन किए जाते हैं। आवेदन के बाद भी उपभोक्ता को कनेक्शन देने में 20 से 45 दिन का समय लग जाता था। आनलाइन आवेदन करने के बाद उपभोक्ता को कागजी कार्रवाई करने में समय लगता था। इसको ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था में बदलाव किया है। अब कागजी कार्रवाई कम की गई है। अब एग्रीमेंट का फारमेट भी आनलाइन मिल जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
नए कनेक्शन के लिए कंपनी ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एनएसई.एमपीसीजेड.इन पर ऊर्जस नाम से लिंक दी है। इस लिंक पर अपना मोबाइल नंबर ईमेल आइडी दस्तावेज सहित अन्य जानकारी भरनी होगी। वैध कालोनी में नए कनेक्शन का आवेदन करने के बाद तत्काल डिमांड नोट मिल जाएगा। उसका आनलाइन भुगतान करना होगा। डिमांड नोट में लिखी रााशि का भुगतान वितरण केंद्र की पीओएस मशीन एमपी आनलाइन पोर्टल कियोस्क व खाते से आनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद एनएससी एलटी पेंडिंग एप्लीकेशन उपलब्ध होगी। दूसरा डिमांड नोट जारी होने के बाद राशि जमा करनी होगी। कर्मचारी की टेस्ट रिपोर्ट जमा होने के तत्काल बाद कनेक्शन मिल जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को आवेदन करने में असुविधा हो रही है तो वितरण केंद्र का प्रभारी भी आवेदन कर सकता है।
शहर में हर साल बढ़ रहे पांच हजार उपभोक्ता
सिटी सर्कल में हर साल नए उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। हर साल औसतन पांच हजार नए कनेक्शन हो रहे हैं। नगर संभाग पूर्व व दक्षिण एवं उत्तर में सबसे ज्यादा नई कालोनियां बस रही हैं। शहर में वर्तमान में दो लाख 85 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag