- बजाज ऑटोमोबाइल के संचालक ने दिया था इंश्योरेंस का फर्जी रजिस्ट्रेशन

- महीनो चक्कर काटने के बाद दर्ज हुआ चार सौ बीसी का मामला
भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने ऑटो मालिक को इंश्योरेंस का फर्जी रजिस्ट्रेशन देने के मामले मे बजाज ऑटोमोबाइल के संचालक के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया है। 
प्रकरण दर्ज करवाने के लिये फरियादी ने आला अफसरो सहित सीएम लाइन मे भी शिकायत की थी ओर काफी मशक्कत के बाद एफआईआर दर्ज हो सकी। पुलिस के अनुसार शिव नगर कॉलोनी विदिशा रोड निवासी 48 वर्षीय मनोज साहू ने जेके रोड मिनाल स्थित श्रेष्ठ बजाज ऑटोमोबाइल से 15 मार्च 2022 को सीएनजी मेक्जिमा जेट (ऑटो) खरीदा था। करीब सात महीने बाद सितंबर माह मे एक रात उनके घर के बाहर खड़े ऑटो मे अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर उसे काफी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बीमा कंपनी में घटना की जानकारी देते हुए बीमा क्लेम करने की बात कही। इसके लिये बीमा कंपनी ने उनका बीमा पॉलिसी नम्बर लिया जिसे चेक करने पर पता चला कि बीमा पॉलिसी रजिस्टर्ड नहीं है। फरियादी ने बीमा कंपनी कर्मचारियो को बताया कि उसने वाहन खरीदते समय बीमा के लिये संचालक श्रेष्ठ बजाज को 9 हजार 34 रुपए दिए थे ओर इस पैसै की रसीद भी कंपनी ने उसे दी थी। इसपर बीमा कंपनी कर्मचारियो ने उसे बताया कि श्रेष्ठ बजाज ऑटोमोबाइल ने बीमा पॉलिसी रजिस्ट्रेशन के लिए जो चेक दिया था वो बाउंस हो गया है जिसके कारण उनकी पॉलिसी 6 माह पहले ही निरस्त हो गई थी। फरियादी का कहना था कि ऑटोमोबाइल कंपनी के संचालक ने उसकी बीमा पॉलिसी कैसिंल होने के बारे मे उसे कूछ नही बताया था। बाद मे मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अफसरो सहित सीएम हेल्प लाइन में की। जांच के बाद अशोका गार्डन थाना पुलिस ने श्रेष्ठ बजाज के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag