- 3 लाख चोरी करने वाले जीजा साले दतिया से गिरफ्तार

ग्वालियर। जिले के घाटीगांव में बैंक के बाहर बोलेरो से 3 लाख रुपए से भरा बैग चोरी करने वालों को  घाटीगांव पुलिस ने दतिया से गिरफ्तार किया है। वारदात को जीजा-साले  ने अंजाम दिया था। यह गैंग साथ में एक बच्चा भी रखती थी। जिससे उन पर कोई संदेह न कर सके। आरोपियो से  चोरी किया गया 2.95 लाख रुपया बरामद भी हो गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही  है। जानकारी के अनुसार  9 जनवरी को सिरसा निवासी उदय सिंह गुर्जर उर्फ भोलू पुत्र रानाजीत गुर्जर जो की एक ठेकेदार हैं वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मंदिर के यज्ञ के लिए एकत्रित तीन लाख रुपए जमा करने आए थे। बैंक में सर्वर डाउन होने पर वह बाहर अपनी बोलेरो में इंतजार कर रहे थे कि तभी उनके गांव के दो युवकों में विवाद होने लगा तो वह उन्हें रोकने पहुंचे थे। इसी बीच चोर उनकी जीप से तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद थाना प्रभारी घाटीगांव शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम बनाकर आस पास के इलाके से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो दो संदिग्ध युवक वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। इसके बाद इसी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस ने जांच शुरू की।
इसके बाद पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए तब पुलिस टीम मुरार बारादरी पहुंची तो एक जगह सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दिए। पता चला कि यह दोनों बड़ागांव इलाके में रह रहे। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह वहां से फरार हैं और दतिया के रहने वाले है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम दतिया पहुंची और वहां से रूपेश मोगिया व उसके बहनोई देवलकुंडी पारदी निवासी गुना को दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों से 2 लाख 95 हजार रुपए बरामद कर लिए है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag