- जनशताब्दी-सियालदह एक्सप्रेस समेत करीब 400 ट्रेनें रद्द

- रेलवे ने जारी की लिस्ट
नई दिल्ली । ट्रेनों में हर रोज हजारों लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए डेवलेपमेंट कार्य भी करता रहता है जिसकी वजह से कई बार ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं तो कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी करना पड़ता हैं। हालांकि यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्रभावित ट्रेनों की जानकारी भी अपडेट करता है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार) यानी 22 जनवरी 2023 को 396 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है जबकि 46 ट्रेनें आंशिक तौर पर कैंसिल की गई हैं। वहीं 4 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट और 42 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। इन ट्रेनों में दिल्ली यूपी बिहार पंजाब समेत देश भर के विभिन्न राज्यों की पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस गाड़िया और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में ट्रेन में सफर करने से पहले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag