- लाडली बहना को मिलेंगे 1000 रूपये महीना

भोपाल मध्य प्रदेश की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं के लिए सरकार ने एक नई योजना प्रारंभ करने का ऐलान किया है। नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य की गरीब बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत बहनों को प्रति वर्ष ₹12000 की राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के जैत गौरव दिवस और नर्मदापुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। नर्मदापुरम की सेठानी घाट में नर्मदा नदी नर्मदा नदी पर बनाए गए विशेष मंच से शिवराज ने सभा को संबोधित किया।कैसा होगा योजना का स्वरूपमुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना संचालित हो रही थी अब मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना भी प्रारंभ की जाएगी। योजना के तहत गरीब बहनों को प्रतिमाह ₹1000 की राशि दी जाएगी। इस तरह 1 वर्ष में बहनों के खातों में ₹12000 की राशि अंतरित की जाएगी।
योजना के लिए कौन होगा पात्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि निम्न मध्यम वर्ग की बहनें, चाहे वह किसी भी जाति की हों, किसी भी पंथ की हों, सभी को लाडली बहना योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सामान्य वर्ग सभी गरीब बहनें, लाडली बहना योजनाके लिए पात्र होंगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag