- रोज पांच मंदिरों की करता था रेकी फिर साधु बनकर करता था चोरी

मुंबई । दिंडोशी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मौजमस्ती एवं जुआ खेलने के लिए मंदिरों में चोरी किया करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम भरत सुखराज दोशी है। उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अपराध करने का तरीका सीखा था। आरोपी पुजारी के भेस धरकर मंदिरों में जाता था और पूजा करने के बहाने वहां रखे सोने के आभूषण एवं अन्य सामग्रियां चुराकर गायब हो जाता था। पूछताछ में आरोपी ने जुआ और मटका खेलने की लत की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारी धनजंय कावडे के अनुसार आरोपी के पास से चोरी किए सोने के आभूषण थालियां और अन्य सामान मिला है। वारदात में शामिल एक स्कूटर भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि 23 जनवरी को एक जैन मंदिर से 160 ग्राम वजन के सोने के आभूषण चुराने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इन्हीं में से एक फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया जो पुजारी के भेस में था। पुलिस ने उसे मालाड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस आरोपी के साथ और लोगों के शामिल होने की संभावना है। आरोपी पांच मंदिरों की रोजाना रेकी करता था। जैसे ही मौका मिलता वहां चोरी कर गायब हो जाता था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag