- हॉलिडे पैकेज के नाम पर कर रहा था लाखों की धोखाधड़ी पहुंचा सलाखों के पीछे

मुंबई । पिछले कुछ दिनों से मुंबई में लगातार ऑनलाइन ठगी हो रही है। मुंबई की जुहू पुलिस ने एक ऐसे ही जालसाज को गिरफ्तार किया है। जिसने कम से कम 50 नागरिकों को सस्ते हॉलिडे पैकेज और रिसॉर्ट बुकिंग प्रदान करने का झांसा देकर अब तक लाखों की कमाई की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हरविंदर सिंह लोहिया उर्फ ​​हैरी है। पुलिस जांच में पता चला कि वह ऑनलाइन फ्रॉड से कमाए पैसों को अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक विलेपार्ले वेस्ट इलाके में रहने वाला शिकायतकर्ता का सॉलिटेयर हॉलीडेज नाम की एक ट्रैवल कंपनी है और उसका परिचय हरविंदर सिंह लोहिया उर्फ ​​हैरी से 2019 में हुआ था. आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह देश में कहीं भी सस्ते हॉलिडे पैकेज और रिसॉर्ट बुक करवाता है। इस पर विश्वास करते हुए शिकायतकर्ता ने हरविंदर के माध्यम से अपने मुवक्किल के लिए नासिक में रेन फॉरेस्ट रिज़ॉर्ट बुक किया। इसके लिए उन्होंने हरविंदर को गूगल पे के जरिए 39 हजार रुपए भेजे। इसके बाद शिकायतकर्ता का मुवक्किल नवंबर 2022 को नासिक में बुक किए गए रिसॉर्ट में पहुंचा। लेकिन उन्हें वहां मौजूद प्रबंधक ने बताया कि यहां उनके नाम की कोई बुकिंग नहीं किया गया है। इस बात की जानकारी क्लाइंट द्वारा शिकायतकर्ता को दी गई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने हरविंदर को फोन कर पैसे मांगे। लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया. लिहाजा शिकायतकर्ता ने हरविंदर के खिलाफ जुहू पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद जुहू पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अपराध की गंभीरता को देखते हुए क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम आरोपी के विक्रोली स्थित घर गई और जांच करने की कोशिश की. लेकिन यह जानने के बाद कि वह वहां नहीं रह रहा है पुलिस ने नासिक के रेन फॉरेस्ट रिजॉर्ट में पूछताछ की जहाँ कहा गया कि आरोपी ने दो साल पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी और कई लोगों को ठगा था। इसके बाद जांच टीम ने उसकी कॉल डिटेल चेक की और कई लोगों से फोन पर पूछताछ की। इनमें से एक मामला जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और पांच से छह अन्य नागरिकों ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराई थी. क्राइम डिटेक्शन टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी की लोकेशन मलाड में ढूंढी जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को मलाड से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड से मिले पैसों को वह अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च कर रहा था। अदालत ने उसे 1 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है और आरोपी फिलहाल जुहू पुलिस की हिरासत में है जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag