- भोपाल उत्सव मेले में बच्चों के अधिकार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

-बच्चों को टीकाकरण एवं बालिकाओं के समानता के अधिकार का जागरूक करने का दिया संदेश
भोपाल। युवाओं की टोली द्वारा बच्चों के अधिकारों पर एक नुक्कड़ नाटक तैयार किया गया है। युवाओं के इस यूथ फॉर चिल्ड्रन मूवमेंट और बाल अधिकारों को चर्चा का विषय बनाना है। यूनिसेफ के सहयोग से युवाओं द्वारा बच्चों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों को तैयार किया है। मंगलवार को 12 कलाकारों की टीम नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर नाटक का मंचन करने पहुंची। इसी कड़ी में टीम भोपाल उत्सव मेला में पहुंची और दर्शकों के समक्ष बाल अधिकारों को लेकर प्रस्तुति दी। समिति के  अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल  उपाध्यक्ष राजेश  जैन  ने  बताया पर बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य टीकाकरण एवं बालिकाओं के समानता के अधिकार को लेकर सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया एवं लोगों को इस दिशा में आगे बढ़ कर बच्चों के अधिकार हनन को रोकने के लिए प्रयास करने की बात कही गई।   उत्सव मेला में मेला समिति के कार्यकर्ताओं के साथ यूनिसेफ भोपाल से प्रतिनिधि अनिल गुलाटी संचार विशेषज्ञ एवं सुजल पीएमई ऑफिसर उपस्थित रहे जिनका स्वागत भोपाल उत्सव मेला कमेटी के महामंत्री सुनील जैनाविन ने किया। साथ ही कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया एवं समिति के तरफ से समस्त यूथ फॉर चिल्ड्रन के युवाओं का मोमेंटो से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेला समिति के अजय सोगानी प्रकाश खंडेलवाल प्रदीप गुप्ता  पल्ली  प्रहलाद  अग्रवाल श्याम  मंगल पुष्पेंद्र मुखरैया कमल श्वेता सहित अनेक लोग मौजूद थे
-नाट्य प्रस्तुति दल में यह रहे शामिल...
नुक्कड़ नाटक की टीम काफिला ग्रुप से निरू दिवाकर के साथ  रिया बहरानी कनक चेलानी सौम्य  सुंदरानी मधु बोध संजना निमोरे वंश साहू कृष परिहारआयुषी गुप्ता सेजल पटेल प्रकाश त्रिपाठी शोएब खान शुभम शर्मा शामिल रहे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag