- Old Pension लागू करने पर- केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया एलान

नई दिल्ली. New Pension Scheme  देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग चल रही है और कुछ प्रदेशों मे ंतो कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन लागू नहीं करने पर हड़ताल तक करने की धमकी दे रही है। इस दौरान अब रेलवे कर्मचारियों की ओर से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने की मांग की जा रही है। कई राज्य इसको लेकर पहले ही फैसला कर चुके हैं। उन्होेने अपने राज्य में इसे शुरू भी कर दिया है। इस दौरान केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान आया है। वित्तमंत्री ने साफ कह दिया है कि न्यू पेंशन स्कीम के पैसे को राज्य सरकारों को पुरानी पेंशन के लिये नहीं दिया जा सकता है।
कर्मचारियों को ही दिया जायेगा पैसा
इसके बाद ही राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है। वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया है कि एनपीएस के तहत वेतन से काटा गया पैसा कर्मचारियों का है। वह रिटायरमेंट के वक्त उन्हें दिया जायेगा या जब कर्मचारी को इस पैसे की जरूरत होगी तो उन्हें दे दिया जायेगा। इकट्ठा किया गया पैसा राज्य सरकारों के हाथ में नहीं दिया जायेगा। जब सही समय आयेगा, तब यह कर्मचारियों को दिया जायेगा।
फ्री की योजनाओं पर बोली सीतारमण
राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली फ्री योजनाओं के सवाल के जवाब में सीतारमण ने बताया है कि जब सरकार की वित्तीय स्थिति अच्छी होती है तो आप ऐसी योजनायें चलाते है। उनके लिये अपने बजट में प्रावधान करें। अगर आपके राज्य की आर्थक स्थिति ठीक नहीं है तो आप बजट में प्रावधान नहीं कर रहे हैं। उसके लिये आप कर्ज ले रहे हैं। यह सही नहीं है, यह पैसा कौन देगा?

Comments About This News :

1.) The NPS money is employee contribution. It should be deposited in state govt fund rather nps accounts. Which is entirely based on market value.
  • BY: Ravi
  • Date:- 02-Mar-2023
खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag