- पेपर लीक मामला : भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

युवाओं की आवाज उठाते रहेंगे-हिमांशु शर्मा
जयपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चो की ओर से आज राजस्थान में पेपर लीक और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय जनता युवा ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम हाउस के लिए निकले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्तओं को पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक के पास ही रोक लिया इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई। बीजेपी की ओर से किए गए प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया इसके बाद पुलिस ने सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ समेत सभी नेताओं को हिरासत में लिया। इसके बाद प्रदेशभर से पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता सिविल लाइंस फाटक होते हुए मुख्यमंत्री आवास की और घेराव के लिए निकले। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए सिविल लाइंस फाटक तक पहुंचे। जिन्हें पहले से मौजूद पुलिस दल ने रोक लिया। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा- युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है। संगठन ने विधानसभा का कैलेंडर देखकर ही विधानसभा घेराव का निर्णय लिया था। लेकिन सरकार ने इससे एक दिन पहले ही विधानसभा स्थगित कर दी। लेकिन पेपर लीक, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर हम पहले भी आवाज उठाते आए है। आज भी बड़ा प्रदर्शन कर रहे है, और आगे भी युवाओं कि आवाज उठाते रहेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag