- रिमझिम फुहारों के साथ दिन भर मौसम में बनी रही ठंडक, बिगड़ते मौसम से किसान हुए चिंतित

डबरा (बेजोड रत्न)। पिछले दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते सोमवार का दिन भितरवार नगर और आंचल के लिए सबसे सर्द मौसम रहा। बे-मौसम की बारिश का दौर प्रदेश भर में चल रहा है तो वही आंचल में दिनभर काले घने बादल छाए रहे और दोपहरी के समय रिमझिम फुहार से मौसम में भारी ठंडक घुल गई और लोगों को मार्च के महीने में जहां कड़ाके की गर्मी का सामना करना पड़ता था वह एक बार सर्द मौसम से कपकपा गए। वही रिमझिम फुहार के कारण किसानों की चिंता भी फसल को लेकर काफी बढ़ गई है क्योंकि 10 से 12 दिन बाद क्षेत्र में रवि सीजन की मुख्य फसल गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन बिगड़े मौसम के कारण जहां फसल प्रभावित होने का अंदेशा किसानों को चिंता में डाले हुए हैं तो वही बिगड़े मौसम के मिजाज से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वही नगर में जहां रिमझिम बारिश फुहारों के बीच चलती रही तो वहीं मौसम में एक अद्भुत नजारा भी इंद्रधनुष के रूप में शाम 4:30 बजे देखने को मिला। जिसे देख लोग रोमांचित होते हुए नजर आए तो वही बिगड़े मौसम के मिजाज से लोग चिंतित भी नजर आए।अगर देखा जाए तो मार्च के महीने में जहां लोग भीषण गर्मी के बीच चटक धूप से लोग परेशान नजर आते थे लेकिन वर्ष 2023 के मार्च के महीने की शुरुआत बिगड़े मौसम के साथ शुरू हुई जो निरंतर रुक-रुक कर लोगों को दुविधा में डालती रही। यहां तक की पिछले तीन चार रोज से मौसम का प्रभाव इतना बना हुआ है कि कई किसानों की खेतों में लहलती गेहूं चना मटर इत्यादि की फसल ओलों की मार से नष्ट हो गई है, जिसके कारण अंचल के किसान पिछले दिनों घाटीगांव ब्लॉक में हुई ओलों की बारिश की पुनरावृत्ति ना हो जाए इससे भयभीत नजर आ रहे हैं। तो दूसरी ओर जहां लोगों को गर्मी का एहसास होना चाहिए था वही लोग एक बार फिर दिसंबर और जनवरी के माह में पढ़ने वाली सर्दी का एहसास मार्च के महीने में कर रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag