- पुलवामा शहीदों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान राणा

घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड़ रत्न ब्यूरो)। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर सैनवेसटो में एस.एस.गुलेरिया डी.आई.जी की अध्यक्षता में वार्ब (गृह मंत्रालय) की तिमाही मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के 8 जिलों के पैरामिलिट्री परिवारों द्वारा हिस्सा लिया।कॉनफैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मीटिंग में उप कमा. एस एस राठौड़ संयोजक सुरेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष व सेना प्रकोष्ठ भाजपा संयोजक ग्वालियर व भिंड अध्यक्ष गंगा सिंह राजावत, उमाशंकर श्रीवास्तव, मुरैना अध्यक्ष राम अवतार शर्मा, दतिया संयोजक कालीचरन, गुना शिवपुरी अध्यक्ष, हुक्म सिंह सिकरवार, एच.के.यादव एक्स उप समा, गजेंद्र सिंह राजावत, दिग्विजय सिंह, रमन चैहान, मनीराम ,  कृष्ण शर्मा  आदि लगभग 107 लोगों ने भाग लिया जिसमें 9 वीरांगनाएं थीं। डीआईजी ने सरहदी चैकीदारों की समस्याओं के समाधान आवेदन पत्र लेते आश्वासन दिया कि किसी भी एक्स मैन की कोई समस्या होती है मै और मेरा स्टाफ सेवा के लिए सदैव तत्पर है।संयोजक सुरेंद्र सिंह यादव के अनुसार भलाई संबंधित मुद्दों में रिटायर्ड कर्मियों को मदिरा देने, पुलवामा वीरांगना के साथ जयपुर पुलिस द्वारा बर्बरता का मामला व सभी पुर्व अर्धसैनिकों को आयुष्मान कार्ड जारी करने जैसे मुद्दों पर डीआईजी साहब के माध्यम से वार्ब चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञातव्य रहे कि जयेंद्र सिंह राणा द्वारा दीक्षांत परेड के दौरान भी पुलवामा शहीद वीरांगनाओ के साथ जयपुर पुलिस के द्वारा बर्बरता का मामला गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक के संज्ञान में लाया गया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag