- खाद्यान्न वितरण में लापरवाही न बरती जाए, शतप्रतिशत केवाईसी करें ः- एसडीएम

एसडीएम ने ली उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक...........
डबरा (बेजोड रत्न)। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकान नियमित अपने निर्धारित समय पर खोली जावे एवं संबंधित पात्र हितग्राहियों को समय पर पूरा खाद्यान्न वितरण किया जाए अगर उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी साथ ही खाद्यान्न के भंडारण में हेरा फेरी की जाती है तो उसकी वसूली भी संबंधित दुकान संचालक से की जाएगी। यह बात मंगलवार को जनपद सभागार में ब्लॉक के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों की समीक्षा बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत ने कही।वहीं उन्होंने सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों को निर्देशित किया कि 31 मार्च से पहले प्रत्येक खाद्यान्न पात्रता हितग्राही की पारिवारिक केवाईसी का कार्य सत प्रतिशत रूप से किया जाए अगर उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न हो रही है तो संबंधित पंचायत के सचिव और सहायक सचिव का उसमें सहयोग लें अगर कोई उपरोक्त कार्य में लापरवाही या हील वाली करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने नियमित दुकान खोलने और खाद्यान्न आवंटन इत्यादि की भी प्रत्येक विक्रेता से समीक्षा की। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति नियंत्रक दीपाली सिंह ने भी केवाईसी की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी जिस पर उन्होंने कई विक्रेताओं को फटकार लगाई और केवाईसी के कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिक शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag