- धार्मिक अनुष्ठान के लिए गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली कलश यात्रा

कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा और जलपान करा कर किया स्वागत
डबरा(बेजोड रत्न)। चैत्र नवरात्र के पर्व पर सुख शांति और समृद्धि की कामना को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 9 में बुधवार से शुरू हुए नवदुर्गा शतचंडी पाठ और श्रीमद् भागवत महापुराण मूल पाठ सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन हेतु गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए और जलपान कराकर स्वागत किया। नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसाय नारायण प्रसाद अग्रवाल, रमेश चंद्र, गोपाल दास, सुशील कुमार मोहनगढ़ वालों आदि परिवारजनों के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 9 में क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर नव दुर्गा सप्तचंडी पाठ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण के मूल पाठ का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके आयोजन को लेकर नगर के करैरा तिराह से नगर के वार्ड क्रमांक 9 भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग तक नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ढोल नगाड़ों की धुन पर रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित सर पर कलश धारण किए महिलाएं नाचते गाते हुए चल रही थी तो वही आतिशबाजी की धूम धडाक भी आसमान में गूंजायमान हो रही थी। 
इस दौरान आयोजक परिवार श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को लेकर आगे-आगे चल रहे थे तो पीछे कलश रखे हुए महिलाएं चल रही थी इस दौरान नगर में जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा और जलपान कराकर लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान निकली गई कलश यात्रा में प्रमुख रूप से परीक्षित रमेश चंद्र अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, पार्षद राधेश्याम जैन, धर्मेन्द्र अग्रवाल, केशव प्रसाद गुप्ता, नरेंद्र सिंह रावत, मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मुन्ना लाल जैन, दीपक अग्रवाल, बलकार अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag