- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को कराया अवगत

रामनवमी महोत्सव के तहत 30 मार्च को दाऊधाम में होगें धार्मिक कार्यक्रम
डबराञ (बेजोड रत्न)। दाऊ करन सिंह गोदावरी सार्वजनिक न्यास भितरवार द्वारा श्री रामनवमी के उपलक्ष में नगर में धार्मिक आयोजन एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगीत भजन संध्या एवं छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक सतीश मघैया ने बताया कि दाऊ करन सिंह गोदावरी सार्वजनिक न्यास भितरवार हमेशा से सार्वजनिक धार्मिक और रचनात्मक कार्य में अग्रणी भूमिका में रहता है। इस बार भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी के उपलक्ष में 30 मार्च गुरुवार को समय 7:00 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भजन गायिका श्रीमती मंजू साहू झांसी एवं क्षेत्र के विख्यात भजन कलाकार विनोद शर्मा अपनी मधुर वाणी से वातावरण को भक्ति के रंग में सराबोर करेंगे। 
इसी के साथ नगर के स्कूलों एवं कोचिंगों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए भी न्यास द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्तर देने पर तत्काल पुरस्कार वितरित किया जाएगा। इस संबंध में न्यास के पदाधिकारियों द्वारा नगर के शासकीय शासकीय एवं कोचिंग सेंटर पर जाकर संपर्क कर बच्चों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देकर एवं पेंपलेट देकर उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर न्यास के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारत का पहला ट्रैक्टर जिसमें कॉनडिवाइस मौजूद- एजुकेटिव इंजीनियर श्री यादव 
हमदम ऑटो मैकेनिक मीट का हुआ आयोजन 
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भारत देश का पहला एस्कॉट क्यूबाटा ट्रैक्टर फार्म टेक की नवीन एजेंसी नगर में स्थापित हुई जिसको लेकर हमदम प्लस एप के चलते मिस्त्रियों के साथ एक मीट का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से 50 मैकेनिक शामिल हुए और दो ट्रैक्टरों की इंक्वारी हुई। उक्त संस्थान भगवती ऑटोमोबाइल्स के संचालक केपी अरजरिया और डीलरशिप की मैनेजर मोनिका जैन विशेष रूप से उपस्थित रही। संभागीय एजुकेटिव इंजीनियर घनश्याम यादव ने सभी मैकेनिकों को संबोधित करते हुए कहा यह भारत देश का पहला ट्रैक्टर है जिसके अंदर अत्याधुनिक चीजें मौजूद है। उन्होनें साथ ही यह भी कहा वर्तमान परिवेश में पर्यावरण को देखते हुए हमारी राज्य सरकारें पॉल्यूशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञान जारी करती है। 
पॉल्यूशन रहित है यह ट्रैक्टर की खासियत....
श्री यादव ने बताया पॉल्यूशन को देखते हुए एस्कॉट क्यूबाटा ट्रैक्टर के फॉर्म टेक की विशेषता यह है कि इस ट्रैक्टर में सीआरडीआई सीएसयू पहले से तैयार किया गया है जिससे कि सडक पर चलते हुए इस ट्रैक्टर से काला धुंआ नहीं निकलेगा जिस धुंए को कंट्रोल करने के लिए यह पूरी तरीके से सक्षम है। वहीं उन्होनें कॉन डिवाइस के बारे में बताया उन्होनें कहा हमदम प्लस एप के माध्यम से ट्रैक्टर में यह डिवाइस मौजूद होती है जिसे हम एप पर यह देख सकते है कि हमारा ट्रैक्टर वर्तमान स्थिति में कहा चल रहा है कंपनी के द्वारा कई मॉडल्स तैयार किए गए है जो सभी मॉडल्स डीलर के यहां मौजूद है।
आजादी के पूर्व यह ट्रैक्टर किसानों को उपलब्ध हो चुका था..... 
एजुकेटिव इंजीनियर घनश्याम यादव ने बताया कि एस्कॉट कंपनी का यह वह ट्रैक्टर है जिसकी मैनुफैक्चरिंग देश के आजाद होने से पहले भारत देश में शुरू की गई थी। कई हाईटेक टेक्नॉलॉजी का उपयोग इस ट्रैक्टर में किया गया है तथा इसमें विशेष प्रकार की तो लिफ्ट है जिसे फिक्स किया जा सकता है। साथ ही उन्होनें कहा किसानों के लिए यह ट्रैक्टर अपने आप में एक मशीहा है कम खर्चा ज्यादा कमाई किसानों के लिए यह विशेष उपयोगी खेती के लिए सर्वउपयोगी संसाधन माना जाता है।
इनका कहना......
किसानों के लिए यह ट्रैक्टर नई ट्रैक्नॉलॉजी के साथ काफी लाभदायक है, हमारा उद्देश्य कि किसान को खेती के लिए एक ऐसे ट्रैक्टर की परिकल्पना जो हमारे किसानों ने की थी। उसे कंपनी द्वारा धरातल पर उतारा गया है जिसमें कई हाईटेक टेक्नॉलॉजियां मौजूद है जो किसानों के लिए काफी लाभदायक है। 
केपी अरजरिया भगवती ऑटो मोबाइल डबरा 
एस्कॉट क्यूबाटा कंपनी द्वारा तैयार किया गया यह विशेष फार्मटेक ट्रैक्टर है जिसमें कई प्रकार की विशेष उपलब्धियां मौजूद है। इस ट्रैक्टर में एक ऐसी डिवाइस मौजूद है जिससे कोई भी किसान हमदम प्लस एप के माध्यम से यह पता करने में सक्षम होगा कि हमारा ट्रैक्टर कहां चल रहा है। हमारी कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर में एक विशेष उपलब्धि यह भी दी है कि सीआरडीआई प्लस करके यह पॉल्यूशन रहित है। 
घनश्याम यादव संभागीय एजुकेटिव इंजीनियर एस्कॉट क्यूबाटा कंपनी 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag