- सिंधी समाज के भाइयों ने धूमधाम से मनाया गया भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव

डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सिंधी समुदाय का प्रमुख त्योहार चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, यह पर्व सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है इसलिए इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता हैं। इसी पर्व से सिंधी समाज के नववर्ष की शुरुआत होती है. भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। इसी को लेकर शहर में सिंधी समाज द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें सुबह सराफा बाजार स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर पर समाज के लोग एकत्रित हुए और भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की इसके बाद भगवान झूलेलाल का चल समारोह निकाला गया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए सिंधी पंचायत गुरुद्वारे पर पहुंच कर समापन हुआ।
भगवान झूलेलाल की बाइक रैली निकली शहर में 
इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने अपने अपने घरों पर आराध्य देव झूलेलाल की आरती की गई, फल मिठाइयां आदि वितरित की गई। इसके साथ ही समाज के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए बैंड बाजों के साथ बड़ी संख्या में बाइक रैली का आयोजन किया गया जो सराफा बाजार स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए तिवारी मैरिज गार्डन पर समापन की घोषणा की गई। इस दौरान बाइक रैली पर सब आप लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर में स्थित सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे प्रतिष्ठान बंद होने से शहर में सुनसान सा माहौल देखने को मिला। इस मौके पर शहर के सभी सिंधी समाज के महिला बच्चे बुजुर्ग एवं युवा साथी सभी झूमते गाते कार्यक्रम को संपन्न किया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag