- जिगनिया रेत खदान पर बदमाषों ने की अवैध हथियारों से तावडतोड फायरिंग

पुलिस के हाथ एक भी अपराधी अभी तक पकड में नहीं आया है
डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। गिजौर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिगनिया बारकरी रेत खदान पर बीते दिवस बदमाषों ने रेत खदान को लेकर तावडतोड फायरिंग की और पुलिस को खुली चुनौती देकर बदमाष लगातार फायरिंग करते रहे। सूत्र बताते है कि पुलिस को सब कुछ जानकारी होते हुए भी पुलिस मूकदर्षक फायरिंग होते हुए देखती रही, पुलिस ने सिर्फ अपनी इज्जत बचाने के लिए एक व्यक्ति की षिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है जबकि सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता था कि कौन अपराधी अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा है। पुलिस अगर चाहती तो आरोपियों को पकड भी सकती थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पकडना उचित नहीं समझा, आखिर इसके पीछे क्या कहानी है यह तो पुलिस के आला अधिकारी ही जानें। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बक्स का पुरा धौलपुर निवासी अरव सिंह पुत्र राजवीर गुर्जर ने गिजौर्रा थाने में दी षिकायत में बताया कि अज्ञात आरोपियों ने सिंध नदी, जिगनिया बारकरी रेत खदान पर बीते दिवस अवैध हथियारों से तावडतोड फायरिंग करके दहषत फैलाई। जब घटना की जानकारी पुलिस को लगी, पुलिस मौके पर पहुंची तब भी बदमाष पुलिस के होते हुए तावडतोड तरीके से फायरिंग करते रहे। पुलिस ने आरोपियों को पकडना उचित नहीं समझा, जब आरोपी मौके से भाग निकले तो पुलिस ने अरव सिंह की षिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वास्तवित हकीकत यह है कि आने वाले समय में कभी भी इस खदान पर विषम परिस्थितियां पैदा हो सकती है और हो सकता है कि रेत को लेकर किसी भी व्यक्ति की हत्या हो सकती है। अगर पुलिस ईमानदारी से अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करें तो बडा अपराध होने से बचाया जा सकता है, अगर पुलिस की लापरवाही रही तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन किसी बडे अपराध को जन्म मिल सकता है। जब उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुमित सुमन के मोबाइल क्र. 98065-30204 और एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा के मोबाइल क्र. 99779-77994 पर हमारे संवाददाता द्वारा कई बार बात करने की कोषिष की गई तो दोनों अधिकारियों ने मोबाइल फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस बात से एक बात अवष्य जग जाहिर हो रही है कि कहीं न कहीं अधिकारी इस मामले से अपना पल्ला झाडने की कोषिष कर रहे है।
सतेन्द्र गुर्जर ने राजेष छारी को धमकी देकर किया जातिगत अपमानित
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसोद निवासी राजेष छारी पुत्र स्व. फूलसिंह छारी 50 वर्ष ने पुलिस को दी षिकायत में सतेन्द्र गुर्जर पर मारपीट करने, अष्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी देकर जातिगत अपमानित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की षिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag