- महाविद्यालय में शहीद दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

विद्यार्थियों को युवा पंचायत कार्यक्रम को लाइव प्रसारण दिखाया गया 
डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी, अध्यक्षता प्राचार्य ज्ञानेश चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालेज अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को नम आंखों से श्रृद्धांजलि देते है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ ज्ञानेश चतुर्वेदी ने बताया कि आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगाकर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावार किए थे, शहीदों के बलिदान से हमें प्रेरणा लेकर सदैव  देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर डॉ पूजा चौधरी, डॉ संदीप द्रिवेदी, डॉ रशिम सिंह, डॉ रिपुदमन सिंह, डॉ कुलदीप शर्मा, डॉ खरे, रेनू वर्मा, राकेश जोशी, जितेन्द्र सिंह, पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे।
छात्रों ने मुख्यमंत्री की युवा पंचायत कार्यक्रम को लाइव प्रसारण देखा
शासकीय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित युवा पंचायत कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालेज समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार द्वारा युवा और छात्रों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं छात्रों ने सीएम की लाइव युवा पंचायत को देखकर उनके द्वारा दिए गए उद्बोधन को सुना इस मौके पर अनेक छात्र छात्राएं और स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag