- थानाप्रभारी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर पूर्ण रूप से लगाएं अंकुश: सुशान्त कुमार सक्सैना आईजी

-अगर लापरवाही बरतीं तो थानों से हटेंगे, अच्छा कार्य किया तो होंगे पुरस्कृत 
-दैनिक बेजोड़ रत्न/भिंड/शशिकांत गोयल
भिण्ड शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार को आयोजित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थानाप्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आईजी चम्बल सुशान्त कुमार सक्सैना ने सभी थानाप्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा हैं कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ  पूर्ण रूपेण अंकुश लगावे। अवैध रेत से भरे डम्पर, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सख्त कार्यवाहीं करें। अंतर्राज्जीय अवैध परिवहन को सख्ती के साथ रोके। इस दौरान बैठक में आईजी चम्बल ने थानाप्रभारियों से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के संबंध में जानकारी चाहीं और समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान थानाप्रभारियों द्वारा की गई कार्यवाहीं से वो संतुष्ट नहीं हुए। आईजी चम्बल ने थानाप्रभारियों के द्वारा की गई कार्यवाहीं से संतुष्ट न होकर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और कहा कि अवैध रेत परिवहन और उत्खनन के खिलाफ  कडी कार्यवाहीं को अंजाम दें। अगर आप लोगों के द्वारा कर्तब्य के प्रति लापरवाहीं बरती गई तो आपके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाहीं को अंजाम दिया जाएगा और थानों से भी हटाया जाएगा। 
अवैध रेत के खिलाफ थानेदार करें कार्यवाही
बैठक में आईजी ने कहा कि जिले के अंदर जो थानाप्रभारी अवैध रेत परिवहन और उत्खनन के खिलाफ अच्छी कार्यवाहीं करेगाए उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा। आईजी चम्बल ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति हो जो रेत का अवैध व्यापार या कारोबार करता हैं तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाहीं करें। आईजी चम्बल ने यह भी कहा कि कोई भी पुलिस विभाग से संबंधित व्यक्ति जो अवैध रेत का परिवहन व उत्खनन करवाता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाहीं को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमानुसार वैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा हैं तो उसे बेबजह ओवरलोड व इन्ट्री वसूली के नाम पर परेशान न किया जावे। 
प्राइवेट कटरों को तुरंत हटाएं थानेदार, नहीं हम करेंगे कार्रवाई
आईजी चम्बल को गोपनीय रूप से सूचनाएं प्राप्त हो रहीं कि जिले में थानाप्रभारियों के द्वारा प्रायवेट कटरों को लगाया गया है, जिन्हें तत्काल हटाया जाए। कटरों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन व उत्खनन से जुडा हो तो मामला दर्ज किया जाए। आईजी चम्बल ने अंत में यह भी कहा कि जिन थानाप्रभारियों के थाना क्षेत्र से अवैध रेत से भरे डम्पर, ट्रक व टैक्टर-ट्रॉलियां निकलेगी वो थानाप्रभारी नपेंगे और जिन थानाप्रभारियों के थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत के डम्प लगे हुए है, उनके खिलाफ भी कार्यवाहीं की जाएगी। गोपनीय रूप से इन थाना क्षेत्रों में लगे अवैध रेत के डम्पों की भी जानकारी मंगाई जा रहीं है। आज की क्राइम बैठक में मुख्य रूप से स्पेशल डीजी सीआईडी भोपाल जीपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त कुमार सक्सैना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिले के समस्त एसडीओपीगण व थानाप्रभारीगण उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag