- जूता चप्पल की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

भिण्ड। आलमपुर कस्बे के मैन बाजार में बीते शुक्रवार को सुबह एक जूता चप्पल की दुकान में आग लग गई। आग लगने की बजह से दुकान के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
बताया जाता है। कि आलमपुर बाजार के बीचों बीच चौराहे के पास डालचन्द महाजन की कार्तिक बूट हाऊस के नाम से जूता चप्पल की दुकान है। जिसमें आग लगने से दुकान के अंदर रखा लगभग सभी सामान जलकर राख हो गया है। दुकान संचालक डालचन्द महाजन निवासी आलमपुर ने स्थानीय पुलिस थाना पहुंचकर बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे जब वह घर से घूमने के लिए निकले और अपनी जूता चप्पल की दुकान के पास पहुंचे तो दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इसके बाद वह घर से अपनी दुकान की चाबी लेकर दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलकर देखा तो दुकान के अंदर रखे जूता, चप्पल, बैटरी, इनवर्टर तथा दुकान के अंदर लगा फर्नीचर आदि आग से जलकर राख हो गया है। इस आगजनी की घटना के दौरान करीब एक लाख पचास हजार रूपये का नुकसान हुआ है। दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। बताया जाता है। कि जूता चप्पल की दुकान के बाहर छाया के लिए लगी तिरपाल ने भी आग पकड़ ली थी। जिसे राहगीरों ने तत्काल बुझा लिया। अन्यथा अन्य दुकानों के बाहर लगे छान छप्परों में आग लगने से समूचे आलमपुर बाजार में आग फैल सकती थी। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag