- एसपी ने अंधे कत्ल का 48 घंटे में किया खुलासा

-उधारी के पैसे व अवैध संबंध बनी हत्या की बजह, गोली मारकर उतारा युवक को मौत के घाट
-शराब पिलाकर कट्टे से गोली मारकर की गई थी युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
-कनावर पांडरी रोड जिंद की गढ़िया में रोड के किनारे पुलिस को मिला था युवक का शव
दैनिक बेजोड़ रत्न/भिंड/शशिकांत गोयल
भिण्ड। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रङ्क्षसह चौहान ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि 21 मार्च को कनावर पांडरी रोड जिंद की गढिया में रोड किनारे एक व्यक्ति के शव पडे होने की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे जहां रोड किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके सिर में बायीं तरफ  गहरी चोट का निशान थे और जमीन पर खून फैला हुआ था तो शक होने पर पुलिस ने एफएसएल डॉक्टर व डॉग स्कवॉड टीम व वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे जिन्होंने बारीकी से छानबीन की तो प्रथम दृष्टया मर्डर होने का शक गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मौके पर शिफ्ट के टायर के निशान मिले और आरोपी को पकड़कर जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया और पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता हांलिस की। यह घटना ऊमरी थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई थी।
आगे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि फरियादी दिनेश सिंह उर्फ  पप्पू भदौरिया पुत्र स्व विश्वनाथ सिंह निवासी ग्राम जिंद की गढिया थाना ऊमरी 42 ने मृतक को अपना भतीजा पंकज भदौरिया पुत्र स्व. वर्ष निवासी ग्राम जिंद की गढ़िया कनावर हाल नई जेल के पास रतनूपुरा उम्र 28 वर्ष राकेश सिंह उम्रपुरा रोड भिण्ड का होना बताया जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कनपटी में दाहिनी तरफ गोली मारकर हत्या कर देने की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना 302 में लिया गया। घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद शाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक मनोज राजपूत के नेतृत्व में एक टीम बनाकर तत्काल अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हांसिल हुई।
315 बोर कट्टे से युवक को उतारा मौत के घाट
मृतक पंकज भदौरिया के भिण्ड से घटना स्थल जिंद की गढिया आने के बारे में जानकारी ली गई, मृतक और परिवारजन के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर उनका बारीकी से अध्ययन किया गया। तथा भिण्ड से घटना स्थल के बीच लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज को खंगाला गया। इसी तारतम्य में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ हेतु थाना लेकर आये जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का कट्टा तथा एक जिंदा राउण्ड तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
इनकी सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक मनोज राजपूत उनि. बृजमोहन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी बरोही, उनि.अनीता गुर्जर थाना प्रभारी भारौली, उनि. विजय शिवहरे, सउनि रघुराज सिंह तोमर, प्र.आर.मयंक दुबे, आशीष तिवारी, प्रवीण तिवारी, विनोद चौहान, आरक्षक राहुल सिहं तोमर, भानु प्रताप सिंह, विमल सिंह भदौरिया, सायबर सैल भिण्ड भक्त आनंद दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag