- आर्य नगर स्थित गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाई गई गईं झूलेलाल जयंती

भिण्ड। सिंधी एवं पंजाबी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती शुक्रवार को मनाई गई, इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन किये गए एवं ग्रंथी अरविंदर सिंह के द्वारा अरदास की गई उसके बाद प्रसादी का वितीरण, भक्ति सरोवर, झूलेलाल जयन्ती सिंधी, समुदाय अपने इष्टदेव झूलेलाल की जयंती के रूप में चेटी चंड का पर्व मनाते हैं, इन्हें लाल साई, उदेरो लाल, वरुण देव, दूलह लाल, दरिया लाल और जिंदा पीर के नाम से भी जाना जाता है। चेटी चंड सिंधी लोगों का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है जिसे सिंधी नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। 
हर नया माह सिंधी हिंदुओं के पंचांग के अनुसार नए चांद के साथ प्रारंभ होता है, इसलिए इस विशेष दिन को चेटी चंड भी कहा जाता है। झूलेलाल जी को भगवान वरुणदेव का अवतार माना गया हैए इस दिन सिन्धी समाज जलदेव व झुले लाल की पूजा अर्चना करते हैए इस दिन प्रसाद के तौर पर उबले काले चने व मीठा भात वितरित किया जाता है। इस अवसर पर  काफी संख्या में सिंधी एवं पंजाबी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag