- आदर्श समाज निर्माण हेतु समाज को शिक्षित होने की है जरूरत- किताब सिंह

भारतीय कछवाह (कुशवाह) क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ली सामाजिक जनचेतना बैठक
डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। भारतीय कछवाह (कुशवाह) क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन अशिक्षा और अज्ञानता के कारण कुशवाह समाज अपने गौरवशाली इतिहास को भूल गया है। जिसके कारण उसे आज तमाम कठिनाइयों का सामना सामाज में अपनी पहचान बनाने या प्रदर्शित करने के लिए करना पड़ रहा है लेकिन अब कुशवाह समाज धीरे-धीरे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहा है और समाज में अपनी अलग पहचान बना रहा है, लेकिन अभी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए संगठित और जागरूक होने की जरूरत है। विकास की मुख्यधारा में आने के लिए समाज को अपना राजनीतिक वर्चस्व बनाना है और इसके लिए सभी को संगठित होने की जरूरत है। सभी को आदर्श समाज के निर्माण में भागीदार बनने के लिए सामाजिक कुरीतियों को छोड़कर घर घर शिक्षा का दीप जलाना है। यह बात अनुभाग के ग्राम बागबई और भितरवार मैं आयोजित भारतीय कछवाहा कुशवाह महासभा के सामाजिक जनचेतना सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय कछवाहा (कुशवाह) क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किताब सिंह कुशवाह ने कही।
वही सम्मेलन में उपस्थित भारतीय कछवाहा (कुशवाह) क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को त्याग कर सभी लोग अपने आने वाले कल यानी कि युवाओं को शिक्षा से जोड़े जिससे कि वह अपना उज्जवल भविष्य बना सकें बेटी और बेटा में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न करें सभी को आवश्यक रूप से उच्च शिक्षा दिलाएं जिससे कि वह स्वयं के अपने रोजगार स्थापित कर सके और समाज के निम्न स्तर पर पहुंचे लोगों को सबल प्रदान कर सकें। इस अवसर पर अन्य सामाजिक चर्चाओं के साथ ही कुछ राजनीतिक चर्चाओ को लेकर भी सामाजिक बंधुओं में विचार मंथन हुआ वहीं श्री कुशवाह ने प्रदेश संगठन की गतिविधियों के संबंध में सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरिकिशोर कुशवाह का समाज बंधुओं के द्वारा शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया तो वही राष्ट्रीय संरक्षक मदनलाल कुशवाह द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं को सामाजिक पत्रिका नवजीवन के अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील मंच के माध्यम से की गई। इस दौरान प्रमुख रूप से करण सिंह काका, भाग सिंह कुशवाह, भारत सिंह, बहादुर सिंह, धीरन सिंह, सरपंच सुरेश कुशवाह, पार्षद जसवंत सिंह कुशवाह, मनोज कुशवाह, केशव सिंह, दौलतराम कुशवाह, खुशवेंद्र सिंह साहित्य कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag