- मानसिक तनाव की स्थिति निर्मित होने के चलते अब वकील रहेंगे 3 दिन की हडताल पर

डबरा घनष्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मध्यप्रदेश राज्य अधिबक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर अभिभाषक संघ द्वारा 23 से 25 मार्च तक अभिभाषकीय कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल परसोलवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि न्यायालयों में 5 बर्षो से पुराने प्रकरणों को तीन माह में निराकरण किये जाने की सूची के कारण अभिभाषकों पर अत्यधिक मानसिक तनाब की स्थिति निर्मित हो रही है साथ ही पक्षकारों को उचित न्याय प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश में एडवोकेट के प्रति निरन्तर अप्रिय घटनायें घटित होने से सुरक्षा की चिंता बढ़ गयी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आश्वासन दिया था जो अभी तक लागू नहीं हुआ है। अभिभाषकों द्वारा पुराने चिन्हित प्रकरणों के निराकरण किये जाने की समय सीमा बढ़ाये जाने एवम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किये जाने की मांग को लेकर अभिभाषकीय कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है, सभी बरिष्ठ और जूनियर अभिभाषक न्यायालयीन कार्य से विरत रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag