- आधी रात को घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने आम जनता से की अपील, गुडसेमेरिटन का बने आमजन हिस्सा और तुरंत घायल को अस्पताल पहुंंचाकर जान बचाने वाले को मिलेगा इनाम
दैनिक बेजोड़ रत्न/भिंड/शशिकांत गोयल
भिण्ड। एक व्यक्ति आधी रात को सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी सूचना मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को मिली तो तुरंत पुलिस भेजकर समय पर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर किसी के घर का चिराग बुझने से पहले उसकी जान बचा ली। ज्ञात हो कि सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है रोजना कहीं न कहीं से सड़क घटना की खबर सामने आ ही जाती है। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और होने वाली मौतों मेंं कमी करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गुडसेमेरिटन स्कीम लागू कर दी है और इसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने वाले को 5 हजार रुपये इनाम भी दिया जाता है और पुलिस भी किसी तरह की पूछताछ नहीं करती है इसलिए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नेक व्यक्ति बनकर गुड सेमेरिटन का हिस्सा बनकर घायल की मदद करें ताकि समय से पहले सड़क हादसे में घायल होने वाले व्यक्ति की जान बच सके। इसी तरह से यातायात थाना प्रभारी रंजीतसिंह सिकरवार ने भी आमजनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दिखाई दे तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पतला भेजे और पुलिस किसी तरह से परेशान नहीं करेगी और ना ही पूछताछ एक नेक व्यक्ति बनकर किसी के घर का चिराग बुझने से बचा सकते हैं, इसलिए नेक व्यक्ति जरुर बनकर घायल की मदद करें।
झाड़ियों में पड़ा था घायल, समय पर मिला इलाज
मेहगांव रोड पर ग्राम धनौली के पास धनौली मोड़ पर गंभीर अवस्था में घायल होकर एक व्यक्ति झाडियों में पड़ा है जिस पर थाना प्रभारी ने तत्परता से रात्रि गश्त में लगे सउनि अशोक तिवारी, आर गौरीशंकर, अवधेश गुर्जर, दिनेश मुदगल को घटना स्थल भिजवाया जो घायल को थाना मोबाइल से मेहगांव अस्पताल लेकर आए जहां घायल सोनू पुत्र शिवनारायण निवासी ग्राम असवार का ड्रॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को जिला अस्पताल भिंड रेफर कर दिया गया। रात्रि का समय व सुनसान स्थान होने से नही गई घायल पर किसी की नजर मेहगांव पुलिस ने दिखाई तत्परता तेजी से घटना पर पहुंच थाना मोबाइल से गोल्डन आवर में पहुंचाया अस्पताल।
थाना प्रभारी ने आम जनता से की अपील
मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने आम जनता से अपील आप भी जब किसी को अपने आसपास घायल अवस्था में पड़ा कोई भी व्यक्ति देखे या एक्सीडेंट की घटना होते देखे तो तत्काल मेडिकल इमरजेंसी नंबर 108 व पुलिस सहायता नंबर 100 पर कॉल करे Óगोल्डन आवर दुर्घटना के पश्चात का वह 1 घंटा जिसमे घायल को सर्वाधिक प्राथमिक उपचार की आवश्यकता रहती है घायल को भिजवावे अस्पताल और गुड सिमीरिटन स्कीम के तहत गवर्नमेंट आप को 5 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी आप से जबरदस्ती पुलिस पूछताछ भी नहीं की जाएगी।
घायल को पहुंचाए अस्पताल, गुडसेमेरिटन स्कीम से पाये ईनाम
यातायात थाना प्रभारी रंजीतसिंह सिकरवार ने बताया कि अगर जिलेभर में कहीं भी कोई भी व्यक्ति सड़क हादसे में किसी को भी घायल दिखाई देता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाए और इनाम पाएं। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और होने वाली मौतों मेंं कमी करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गुडसेमेरिटन स्कीम लागू की है और इसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने वाले को 5 हजार रुपये इनाम भी दिया जाता है, इसलिए नेक इंसान बनकर किसी के घर कर चिराग बुझने से जरुर बचाऐं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag