- जान से मारने की नीयत से बरसाई युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां, युवक की कमर में लगी गोली के छर्रे

ग्राम बरौआ (जरावनी) के पास तीन युवकों ने चलाई गोली, पुलिस ने किया मामला दर्ज 
प्राथमिक उपचार कर युवक ग्वालियर रैफर, पुलिस पड़ताल में जुटी 
डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। शुक्रवार की दरमियानी रात्रि करीब 9:45 बजे 3 लोगों ने जतरथी गांव की पुलिया के पास कार से आ रहे  तीन युवकों पर फायरिंग कर दी जिसमें एक 40 वर्षीय युवक की कमर में गोली के छर्रे जा लगे। युवक को गोली के छर्रे  लगने बाद उसके साथ अन्य उसके दो मित्र उसे कार से भितरवार सामुदायिक अस्पताल लाये और पुलिस को घटना की जानकारी दी। 
लालो उर्फ जीतेन्द्र गुर्जर 315 बोर की बंदूक लिए खड़ा था
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दरमियानी रात्रि करीब 9:45 बजे ग्राम बरौआ (जरावनी) का रहने वाला बैरागी रावत पुत्र रमेशचंद्र रावत उम्र 40 वर्ष अपने दोस्त पवन गुर्जर और राघवेंद्र रावत के साथ पवन की एक्सयूवी गाड़ी से पवन के गाँव जतरथी में कुछ दिन पहले लालो गुर्जर निवासी जतरथी के साथ झगड़े के सम्बंध में बातचीत करने के लिए  जतरथी जा रहा था। जैसे ही रात्रि करीब 9:45 पर जतरथी की पुलिया के पास पहुंचा तो देखा कि लालो उर्फ जीतेन्द्र गुर्जर 315 बोर की बंदूक लिए खड़ा था साथ मे उसके साथ अरविंद गुर्जर और कल्ला गुर्जर 12 बोर की बंदूक लिए खड़े थे जैसे ही उनसे बात करने के लिए बैरागी अपने मित्रों के साथ कार से उतरा तो तीनों ने मिलकर जान से मारने की नीयत से  फायर करना शुरू कर दिए जिससे बैरागी रावत की दाहिनी तरफ कमर में गोली के छर्रे लग गए और कमर से खून निकल आया तभी बौरागी का मित्र पवन तुरन्त वहाँ से गाड़ी निकालकर भागा और बैरागी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया।  जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया। 
पुलिस ने तीन नाम दर्ज आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 34 की धारा में मामला दर्ज....
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और घायल युवक से घटना की जानकारी ली, फिर मौके पर जाकर बारीकी से घटनास्थल का जायजा लिया जहां मौके से खाली गोली के खोखे  भी पुलिस को मिले और कार पर भी गोली के निशान मिले। जिस पर पुलिस ने तीन नाम दर्ज आरोपियों के खिलाफ  भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 34 की धारा में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
पूर्व में भी दर्ज है लालो गुर्जर पर मामले
ग्राम जतरथी का रहने वाला जीतेन्द्र गुर्जर उर्फ लालो गुर्जर आदतन अपराधी है इससे पूर्व में भी लालो गुर्जर पर भितरवार पुलिस थाने और डबरा पुलिस थाने में करीब 20 प्रकरण दर्ज है और लालो गुर्जर थाना भितरवार की गुंडा लिस्ट में भी शामिल है। 
लालो गुर्जर पर है 5000 का इनाम
आरोपी लालो गुर्जर पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है फिर भी लालो गुर्जर आज तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है इसे अब राजनीतिक संरक्षण कहेंगे या प्रशासनिक संरक्षण ये सोचनीय है क्योंकि गुंडा लिस्ट में नाम है और 5000 का इनाम है फिर भी यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त से आज तक दूर है।
पूर्व में किया था तहसीलदार पर हमला
वर्ष 2020 में लॉक डाउन के दौरान तहसीलदार कुलदीप दुबे पर हमला हुआ था उसमें भी लालो गुर्जर का नाम शामिल है इसके बाद भितरवार में मैन तिराहे पर स्थित एक व्यापारी की दुकान पर टेरर टेक्स की घटना में भी लालो गुर्जर पर मामला दर्ज हुआ इस प्रकार भितरवार डबरा थाना क्षेत्र में लालो गुर्जर का आतंक कहा जा सकता है। 
इनका कहना
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
प्रषांत शर्मा थाना प्रभारी भितरवार 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag