- राष्ट्रीय सेवा संगम में दिखेगी 'स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत' की झलक, 7 अप्रैल से जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर। राष्ट्रीय सेवा भारती का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम सात अप्रैल से जयपुर में आयोजित होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन केशव विद्यापीठ जामडोली में होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जयपुर में सात से नौ अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम का यह तीसरा सेवा संगम है।भागवत ने मीडिया को बताया कि पहला सेवा संगम 2010 में बैंगलुरु में और दूसरा सेवा संगम 2015 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि महासंगम में सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रहे एक हजार से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका ध्येय स्वावलंबी भारत-समृद्ध भारत का निर्माण है।
भागवत ने बताया कि देश के 117 जिलों में 12 हजार 187 स्वसहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 1 लाख 20 हजार सदस्य हैं। इन समूहों में 2 हजार 451 समूह स्वावलंबन के कार्यों में सक्रिय हैं। हमारे स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के अशांत समय के दौरान चिकित्सा, भोजन आदि उपलब्ध कराकर आमजन को सहायता प्रदान की है। हम समाज के हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag