- बिजली विभाग निकला वसूली पर, बकायादारों के काटे जा रहे कनेक्शन

भिण्ड। बिजली विभाग इन दिनों बकायादारों से वसूली करने निकला है बकायादार यदि तुरंत बिल जमा करते हैं तो ठीक है नहीं तो उनके कनेक्शन उसी वक्त काटे जा रहे हैं। आज बड़े बकाएदारों पर बिजली अफसरों ने कार्रवाई की। सबसे बड़ा बकायदारों में एक प्राइवेट स्कूल था, जिस पर 12 लाख से अधिक का बिल बकाया था। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने प्राइवेट स्कूल का कनेक्शन विच्छेद किए जाने की कार्रवाई की है। इसके अलावा शहर में 40 बिजली उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काटे गए।
बिजली कंपनी इन दिनों जिला स्तर पर बकायेदारों से वसूली अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी के तहत भिंड शहर में शुक्रवार को करीब 40 बिजली उपभोक्ताओं की लिस्ट की छंटनी की गई। उपभोक्ताओं पर एक लाख से अधिक बकाया था। इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का समय दिया गया। जब उनके द्वारा बकाया बिल जमा नहीं कराया गया, तो उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और कनेक्शन विच्छेद की जाने की कार्रवाई की गई।
4 साल से जमा नहीं कराया बिजली बिल
ऐसा ही एक मामला है बाईपास पर स्थित डीएवी स्कूल का। स्कूल के संचालक द्वारा करीब 4 साल से बिजली का बिल जमा नहीं कराया गया। वर्तमान में करीब 12 लाख रुपए का बिल बकाया होना बताया गया। बिजली अफसरों ने स्कूल संचालक को बिल जमा किए जाने के पूर्व नोटिस दिए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी और भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को भी पत्र लिखकर अवगत कराया। इसके बाद बिजली अफसर शुक्रवार की दोपहर कनेक्शन काटने पहुंचे। कनेक्शन काटे जाने के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से विरोध जताया गया। जब उनको बिजली बिल जमा करने का समय दिया गया तो वह 2 से 5 दिन का समय मांगते हुए बिल जमा करने का आश्वासन देने लगे। इस पर बिजली अफसरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटा।
एक करोड़ के कनेक्शन काटे, वसूले ढाई लाख
शुक्रवार के दिन बिजली अफसरों ने 40 कनेक्शन काटे। इन कनेक्शन धारियों पर एक करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। कनेक्शन काटे जाने के दौरान बिजली अफसरों को ढाई लाख रुपए का राजस्व मिला है। डीएवी स्कूल का कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली अफसरों ने बाईपास पर स्थित वृद्ध आश्रम का बिल करीब 40 लाख बकाया होने पर कनेक्शन विच्छेद की जाने की कार्रवाई की है। इसके अलावा बिजली अफसरों ने वनखंडेश्वर महादेव मंदिर गली में भी बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इस गली में 1-1 लाख से अधिक के बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag