- महिला यौन शोषण आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के बजाय महिला पहलवानों की गिरफ्तारी की निंदा की

डबरा (बेजोड रत्न)। 28 मई 2023 को दिल्ली पुलिस के इतिहास में आरोपी के बजाय यौन पीड़ित राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों (शिकायतकर्ताओं) को गिरफ्तार करने के लिए जाना जाएगा जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ग्वालियर जिला सह सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ने एक विज्ञप्ति जारी कर  बताया कि भाकपा ने 23 मई 2023 को राज्य स्तर पर जिला मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की गई थी कि राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को न्याय मिले एवं यौन शोषण आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी सांसद को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जावे।
महिला पहलवानों और उन सभी पर हुए अत्याचार की निंदा करती है....... 
भाकपा 28 मई 2023 को दिल्ली में महिला पहलवानों और उन सभी पर जो उनके समर्थन में उपस्थित थे एवं जो विरोध मे महिला पंचायत स्थल में भाग लेने के लिए जंतर-मंतर पर थे, महिला पंचायत में शामिल होने के लिए प्रदर्शन स्थल की ओर बढ़ रहे, महिला पहलवानों और उन सभी पर हुए अत्याचार की निंदा करती है। जिसे आज न्याय मांगते हुए ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए दबाव बनाने के लिए बुलाया गया था। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली आरएसएस-भाजपा सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नारे के अपने मुखौटे के साथ-साथ किसी भी आलोचना, विरोध या यहां तक कि कानून के शासन के तहत न्याय मांगने और संवैधानिक अधिकार के लिए आवाज उठाने के प्रति असहिष्णुता की नग्न अभिव्यक्ति के रूप में सामने आई है। 
अपनी आवाज से उन महिलाओं की आवाज उठाई है, जो विभिन्न स्तरों पर उत्पीड़न का सामना करती हैं......
हम मांग करते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा किया जाए, उन महिला पहलवानों को न्याय मिले, जिन्होंने अपनी आवाज से उन महिलाओं की आवाज उठाई है, जो विभिन्न स्तरों पर उत्पीड़न का सामना करती हैं, लेकिन न्याय मांगने के लिए विवश हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मप्र के कॉमरेड संजीव राजपूत राज्य सचिव मंडल सदस्य, कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट राज्य कार्यकारिणी सदस्य, कॉमरेड अशोक पाठक राज्य परिषद सदस्य एवं कॉमरेड अंजलि परमार राज्य परिषद सदस्य ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि सत्तारूढ़ केंद्रीय शासन के आदेश पर दिल्ली पुलिस की ओर से इस दमनकारी, अलोकतांत्रिक कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने एवं महिला यौन पीड़ित रेसलर की न्यायोचित मांगों को पूरा कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
जीवन में इंसान लक्ष्य बनाकर काम करें तो सफलता अवश्य मिलती है- सरनाम सिंह बाथम 
डबरा रूपाली श्रीवास्तव (बेजोड रत्न)। हर इंसान के जीवन में एक मौका ऐसा आता है जब उसे अपने जिम्मेदारियों से छुटकारा मिलता है लेकिन नौकरी से भले ही इंसान सेवा निवृत्त हो जाए लेकिन परिवार की ड्यूटी उसे उस वक्त तक निभाना पडती है जब तक वह इस दुनिया में जीवित है। जो व्यक्ति लक्ष्य बनाकर अपने नौकरी के कार्यकाल में काम करें तो उसे सफलता अवश्य मिलती है, यह उद्गार जल संसाधन विभाग में सेवानिवृत्त हो रहे सरनाम सिंह बाथम ने उपस्थित अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच व्यक्त किए।
इसी मौके पर सेवा निवृत्त हो रहे मुलुआ ने कहा वर्षों निकल गए पता ही नहीं चला कि नौकरी कब पूरी हो गई, मेरे साथियों का जो मुझे सहयोग और अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला आज जब एहसास हुआ जब जल संसाधन विभाग से विदा ले रहा हूं। नौकरी में कई बार विषम परिस्थितियां आती है लेकिन अगर सहयोगी मित्र कंधे से कंधा साथ लगाकर खडे हो तो बडी से बडी परेशानी भी निकल जाती है। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता सहा. वर्ग-3, श्रीमती मधु मदान, अजय गुप्ता, मंगल सिंह, महेन्द्र सिंह चन्देल ने महेश कुमार गौड, उमाचरण पाण्डेय, हित चन्द शर्मा, महेश शर्मा, धर्मेन्द्र श्रीस्वतव, सलीम खान, बलवन्त, होतम सिंह, शाकिर खान, रहीश खान उमेश गौड़, विशाल, जगदीश मेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag