- खेल से जुड़कर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें बच्चे- अग्रवाल

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण
डबरा (बेजोड रत्न)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर जारी है बुधवार को सुबह महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राधेलाल अग्रवाल, योग शिक्षक आयुष पालीवाल ने बच्चों का परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। अतिथियों का खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर कर स्वागत किया। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी विकासखण्ड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
जिंदगी में हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना सहज हो जाता है.....
इसी क्रम में विकासखंड स्तर पर खेल प्रशिक्षण चल रहा है, खेल युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सीमा दुबे के मार्गदर्शन में बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राधेलाल अग्रवाल ने युवाओं को खेल प्रशिक्षण के लिये प्रोत्साहित करते हुए बताया खेलकूद से शरीर चुस्त-दुरुस्त बना रहता है, वहीं जिंदगी में हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना सहज हो जाता है। इसलिए खिलाड़ी प्रशिक्षण के बाद अपनी खेल गतिविधियों को जारी रखें। इससे उनमें आने वाली समस्याओं से लड़ते हुए आगे बढ़ने का जज्बा बना रहेगा। 
पुलिस, सेना, एयरफोर्स के लिए खेलों का प्रशिक्षण अति आवश्यक........
उन्होंने कहा कि शिविर के आयोजन का उद्देश्य है कि छुट्टियों का सदुपयोग, टीवी, मोबाइल से दूर रहकर बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व फिट रहें। साथ ही पढाई के साथ साथ खेल से जुड़कर अपनी रूचि के अनुसार खेलों का प्रशिक्षण लेकर आने वाले समय में पुलिस, सेना, एयर फोर्स, वन विभाग आदि में होने वाली भर्ती में शामिल हो सकें और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में योग शिक्षक आयुष पालीवाल ने खिलाड़ियों को योगा व प्राणायाम करवाए और जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया, इस मौके पर अनेक स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag