- सरकार दो महीने में करवाए छात्र संगठन के चुनाव, वर्ना विरोध के लिए तैयार हो जाए सरकार- अलताब खान

डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार क्षेत्र के कांग्रेस के युवा एवं छात्र संगठन एनएसयूआई के नेता अलताब खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया है कि विगत 4 -5 वर्षों से महाविद्यालयों में छात्र संगठन के चुनाव नहीं हुए हैं, जिस वजह से महाविद्यालयों में छात्रों का प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है, और इसी का दुष्परिणाम ये हो रहा है कि महाविद्याल में न तो नियमित कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं, और न ही छात्रों को उचित मार्गदर्शन मिल पा रहा है, और तो और महाविद्यालयों में साफ सफाई की उचित व्यवस्था, न ही जल की व्यवस्था, और ना ही उचित बिजली मिल रही है।
अपने इस कथन को आगे बढ़ाते हुए अलताब खान कहते हैं कि सरकार के पास पंचायत चुनाव कराने का समय है, और आगे विधानसभा चुनाव कराने का भी समय है, लेकिन छात्रों की समस्या सुनने के लिए उनका प्रतिनिधि बनाने का समय नहीं, आगे अलताब खान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर 2 महीने के अंदर महाविद्यालयों में छात्र संगठन के चुनाव नहीं करवाती है तो, छात्र संगठन छेनप के छात्र एवं युवा नेता पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह जाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और सरकार की नाकामियों को आम जन मानस तक पहुंचाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag