- बिना डिग्री का डॉक्टर लोगों की जान से कर रहा खिलवाड़

सरकारी अस्पताल के सामने बीएस डॉक्टर के नाम से है फेमश, ड्रिप, इंजेक्शन से उपचार जारी
-स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही न होने से आमजन की पड़ सकती है जान आफत में, बिना डिग्री के प्रैक्टिस जारी


भिण्ड। मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने डॉक्टर बीएस राठौर के नाम से फेमश एक व्यक्ति ने विधिवत क्लीनिक डालकर मरीजों का उपचार धड़ल्ले से करने में लगा हुआ है, फिर चाहे किसी की जान आफत में क्यों न पड़ जाये, इससे इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसके बावजूद भी जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने डॉक्टर राठौर को इस तरह से इलाज करने की खुली छूट दे रखी है तभी तो ऐसे क्लीनिक में ताला डालने की बजह धड़ल्ले से मरीजों की जान से खिलवाड़ जारी है।


जब इस संबंध में रिपोर्टर ने डॉक्टर बीएस राठौर से बात की तो उन्होंने बताया बताया कि मेरे पास किसी तरह की डिग्री नहीं है हम तो सभी को मैनेज करके चलते हैं आप मुझे पहले ही बता देते अब कोई बात नहीं है मैं आपसे आकर मिल लेता हूं। मेरे पास कोई डिग्री नहीं हैं हम तो मिलजुल कर ही अपना क्लीनिक चलाते हैं। 


इसके बावजूद जिला चिकित्सक प्रबंधन अपनी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है एक व्यक्ति बोल रहा है मेरे पास कोई भी डिग्री नहीं है जिसके बावजूद भी किस तरीके से अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा है वह अपने क्लीनिक पर मरीजों को इंजेक्शन, बोतल लगा रहा है इतना ही नहीं विधिवत पैथोलॉजी के माध्यम से जांचे भी लिख रहा है। पता लगाने वाली बात यह होगी कि अभी तक कितने मरीजों को मार दिया या फिर कितने मरीजों को इस अवस्था में पहुंचा दिया कि वह रैफर हुए और उनकी जान के लाले पड़ गये।



जब रिपोर्टर ने डॉक्टर साहब से पूछा कि आपके पास कौन सी डिग्री है तो उन्होंने बताया मेरे पास कोई डिग्री नहीं है हम तो इसी तरह से इलाज करते हैं और असली दोषी यह न होकर जिला प्रबंधन है यह तुम्हारी ड्यूटी है ऐसे लोगों पर कार्यवाही करना और यह वर्षो से इसी तरह से काम कर रहा है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag