- एसडीएम ने कब्जा करने वाले युवक के साथ की मारपीट, बचाने आई दो महिलाओं को भी नहीं बख्शा

एसडीएम ने कब्जा करने वाले युवक के साथ की मारपीट, बचाने आई दो महिलाओं को भी नहीं बख्शा

युवक और दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज 
महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होते ही बुद्धजीवियों ने कहा यह तो गलत है 
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिरौली गांव में नल जल योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए एसडीएम अश्वनी रावत और लोक यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे निरीक्षण के दौरान सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की एसडीएम को शिकायत मिली जिसमें नरेश यादव नाम के व्यक्ति पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। नरेश यादव ने हैंडपंप पर कब्जा कर लिया है जिस पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम मौके पर पहुंचे लेकिन ना जाने क्या परिस्थितियां पैदा हुई और एसडीएम अश्वनी रावत ने नरेश यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही एक महिला नरेश को बचाने के लिए पहुंची तो महिला के साथ भी मारपीट कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यहां तक की लोक यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर पनिहार पुलिस ने महिला और पुरुष के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया है।
नरेश यादव एसडीएम के बीच हो गई बहस....
सूत्रों और वायरल वीडियो के मुताबिक जब एसडीएम अश्वनी रावत अपनी राजस्व टीम के साथ घिरौली गांव में पहुंचे नरेश यादव को बुलाया गया नरेश यादव एसडीएम के समक्ष अपनी सफाई पेश कर रहा था इसी बीच एसडीएम और नरेश यादव के बीच बहस हो गई जिस बहस के चलते एसडीएम का पारा गरम हो गया और उन्होंने नरेश यादव के साथ मारपीट कर दी। यहां तक की उसमें थप्पड़ मार दिए वायरल वीडियो में एसडीएम के द्वारा की जा रही मारपीट के साक्ष्य स्पष्ट दिखाई दे रहे है लेकिन जब नरेश यादव को बचाने के लिए जब उसकी पत्नि और बुजुर्ग मां दौडी तो एसडीएम के साथ पहुंचे राजस्व विभाग की टीम के कर्मचारियों ने नरेश की मां और पत्नि के साथ मारपीट कर दी वायरल वीडियो में सब कुछ स्पष्ट नजर आ रहा है और वह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल के संबंध में जब एसडीएम अश्वनी रावत के मोबाइल नंबर 94250-31804 पर बात करने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल की घंटियां बजी पर उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
पुलिस ने किया महिला और पुरुषों के खिलाफ अपराध दर्ज......
नल जल योजना के हैंडपंप पर अतिक्रमण करने को लेकर लोक यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अनमोल पुत्र नरेश कोछड़ 31 वर्ष निवासी डूंगरपुर थाना सिरौल की शिकायत पर पनिहार पुलिस ने नरेश पुत्र बहादुर सिंह यादव निवासी घिरोली और दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने पर धारा 353 और 186 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इनका कहना..... 
वीडियो वायरल में एसडीएम स्वयं एक व्यक्ति की मारपीट कर रहे हैं और महिलाओं के साथ मारपीट हुई है तो यह पूर्णत: गलत है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने अपराध किया है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है मारपीट करना न्यायोचित नहीं है। हालांकि अभी मैनें वीडियो देखा नहीं है। 
दीपक माहौर जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी
पनिहार थाना क्षेत्र के घिरोली गांव में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है और महिलाओं के साथ मारपीट की गई है। यह न्यायोचित नहीं है अगर वीडियो वायरल में सब कुछ दिखाई दे रहा है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग का बडा अधिकारी होता है, मारपीट की अपेक्षा उन्हें आरोपी युवक पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराना चाहिए, मारपीट करना वह भी महिलाओं के साथ यह गलत है। 
कौशल शर्मा जिला ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा
मामला नल-जल योजना पर कब्जे का था उस कब्जे को हटाने के लिए एसडीएम अश्वनी रावत मौके पर पहुंचे थे अगर वीडियो वायरल में सब कुछ दिखाई दे रहा है तो एसडीएम को महिलाओं और जिस व्यक्ति पर आरोप था उसके साथ मारपीट नहीं करना चाहिए थी इस मामले की हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं मारपीट करना नियमों के विपरीत है न्याय उचित नहीं है।
विवेक नारायण शेजवलकर लोकसभा सांसद ग्वालियर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag