कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। अतिक्रमणकारियों एवं भू माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि कब्रिस्तान की जगहों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है वहीं कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने से लगता है कि प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत है जिससे इनके हौसले बुलंद हैं इसी के चलते कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तकिया कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन कराए जाने को लेकर शिकायती आवेदन कलेक्टर को सौंपा गया।
बड़ा बाजार हाट मैदान के पास स्थित तकिया कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है....
इस अवसर पर शहर काजी मोहम्मद सिराज खान कादरी ,राष्ट्रीय मुस्लिम कल्याण संगठन के अध्यक्ष जकी उर रहमान खान ,प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राशिद अली हैदरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष दिलशाद खान सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे ग्वालियर जिला के पिछोर में बड़ा बाजार हाट मैदान के पास स्थित तकिया कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत दरगाह कब्रिस्तान की देख रेख कर रहे बृजेश कुशवाह के द्वारा पिछले 6 वर्षों से कई बार तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक एवं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई।
कार्यवाही ना होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं.....
शिकायत के बाद एसडीएम डबरा को कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन कराने के आदेश दिए गए थे मगर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उक्त जगह का सीमांकन नहीं किया जा रहा है और ना ही संबंधित अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही ना होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं । कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर दरगाह कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं उक्त जगह का सीमांकन किए जाने की की मांग की है।
शिकायतकर्ता के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई।......
शिकायती आवेदन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि कस्बा पिछोर के बड़ा बाजार हाट मैदान के पास स्थित तकिया कब्रिस्तान सर्वे क्रमांक 1159 ,1160, 1161 ,1162, 1163, भूमि खसरा रिकॉर्ड में तकिया एवं कब्रिस्तान दरगाह हजीरा के नाम से दर्ज है । इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही ना होने से शिकायतकर्ता के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके चलते एसडीएम डबरा को दो बार सीमांकन कराने के आदेश जारी किए गए थे उसके बाद भी आज तक कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन नहीं किया गया है।
कलेक्टर को आवेदन देकर कब्रिस्तान की जगह का सीमांकन कर वहां से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए शिकायती आवेदन सौंपा गया इस दौरान राष्ट्रीय मुस्लिम कल्याण संगठन के अध्यक्ष की उर रहमान खान, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राशिद अली हैदरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष दिलशाद खान, शहर काजी मोहम्मद सिराज खान क़ादरी, अंजुमन कमेटी सचिव मोहम्मद फरमान खान, पार्षद अल्ताफ खान, डॉक्टर हनीफ खान, मुस्लिम खान ,जुल्फिकार खान ,पीरु शाह ,साबिर खान ,जमील खान, हनीफ खान ,आदिल खान ,याकूब खान , न्यामत बेग, भूरा शेख, वासिद खान मुल्लाजी, खेत सिंह बघेल ,इकबाल शेख ,रहीम शेख सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे