- शांति और आनंद के लिए जरुरी है योग- रावत

शांति और आनंद के लिए जरुरी है योग- रावत

योग से होगा देश स्वस्थ और समृद्धरू चाकणकर
जिला योग प्रभारी ने किया योग प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन
डबरा (बेजोड रत्न)। ध्यान तन, मन और आत्मा के बीच लयात्मक सम्बन्ध बनाता है और उसे बल प्रदान करता है, ध्यान का नियमित अभ्यास करने से आत्मिक शक्ति बढ़ती और मानसिक शांति की अनुभूति होती है। योग से हमें शांति तथा आनंद प्राप्त होता है। योग से हमारा मस्तिष्क एकाग्रचित होकर काम करता है तथा हमारे मन में अच्छे विचारों का निवास होता है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ, लचीला तथा शक्तिशाली भी बनाए रखता है।उपरोक्त उदगार अनुविभागीय अधिकारी अश्विनी रावत ने शासकीय उमावि उत्कृस्ट भितरवार में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में व्यक्त किये। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने कहा कि देश का सबसे बड़ा धर्म ‘योग’ है। योग करो और योग करवाओ। शिक्षकों के पास देश की भावी पीढ़ी को गढ़ने की जिम्मेदारी है इस भावी पीढ़ी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जरुरी है। शिक्षक के रूप में हमारा दायित्व है हर घर में योग और ध्यान पहुंचे, योग से ही देश स्वस्थ एवं समृद्ध होगा।श्री चाकणकर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में कोरोना के कारण देश के बजट का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च हुआ है। यदि हम योग को अपनाएंगे तो स्वस्थ रहेंगे तो बजट का यही हिस्सा विकास कार्यों में खर्च होगा और हमारा देश समृद्ध बनेगा।विकासखंड योग प्रभारी कृष्णपाल यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 में  सहभागिता हेतु 1 करोड़ व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है, सहभागिता हेतु अॉनलाइन पंजीयन के लिए लिंक ीजजचेरूध्ध्अपउंतेीण्उचण्हवअण्पदध्लवहध्कमंिनसजण्ंेचग जारी की है। इस लिंक के माध्यम से पंजीयन कराने और योग करते हुए अपना एक फोटो अपलोड करने वालों को 21 जून को योग आयोग द्वारा  ई सर्टिफिकेट दिया जायेगा।इससे पूर्व जिला योग प्रभारी ने आंतरी और भितरवार के प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन किया, इन प्रशिक्षण केंद्रों पर कीर्ति उपाध्याय, अश्विनी यादव, भानसिंह, सुरेश, राकेश जोशी, आरती आगाशे आदि ने योगाभ्यास कराया। अंत में एसडीएम  अश्विनी कुमार रावत, संजय गुप्ता, सुनील शुक्ला, अरुण कुमार, अंकित शर्मा और सुशील कुमार ने आतंरिक सफाई के साथ ध्यान कराया। इसी प्रकार घाटीगांव ब्लॉक में बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव के निर्देश पर पिछले रोज से चलाए जा रहे योग ध्यान के तीन दिवसीय शिविर में मंगलवार को 912 शिक्षकों में से 768 शिक्षकों ने योग ध्यान शिविर में भाग लिया तो 144 शिक्षक अनुपस्थित रहे।वही श्री श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घाटीगांव ब्लॉक के मोहना, पाठई, रेहट, घाटीगांव, जखौदा, बरई, पार, नयागांव, अजयपुर, कुलेंथ, पुरानी छावनी एवं निरावली के शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में विकासखंड की योग प्रभारी राजनारायण शर्मा एवं नोडल अधिकारी राकेश सिकरवार के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय शिक्षकों के योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag