भितरवार सहकारी समिति सहित अंचल की समितियों पर भी दिखाया गया किसानों को सीएम का वर्चुअल लाइव प्रसारण
डबरा (बेजोड रत्न)। मंगलवार को किसान कल्याण महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के तहत प्रदेश के 11 लाख किसानों की 2123 करोड रुपए की ब्याज माफी एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश स्तरीय किसान कल्याण महाकुंभ मोहनपुरा बांध राजगढ़ से की गई वैसे ही प्रदेश भर के किसानों के चेहरों पर खुशी की चमक दौड़ गई। इसी क्रम में पूरे प्रदेश भर की तरह भितरवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के अंतर्गत आने वाली सभी 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों पर किसानों को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री का वर्चुअल लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान भितरवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के अंतर्गत आने वाली सभी 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के 1137 किसानों के 3 करोड़ 15 लाख 66 हजार 389 रुपए की ब्याज माफी की गई।
मंगलवार को जिला सहकारी केंद्रीय शाखा बैंक भितरवार के अंतर्गत आने वाली भितरवार प्राथमिक कृषि सहकारी समिति पर समिति के पूर्व अध्यक्ष बृजेश पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के अंतर्गत आने वाले कई किसानों ने भाग लिया जिन्हें समिति के पूर्व अध्यक्ष पालीवाल द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर के किसान चाहे कितनी भी मुश्किल में आए हो लेकिन हर समय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की ताकत बने हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेशभर के अन्नदाता ओं की कठिनाइयों को दूर करके उनके जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास किया है जिससे एक नई दिशा किसानों को मिलेगी।
किसान कल्याण योजना हो या किसान फसल बीमा या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इन सभी योजनाओं से कहीं ना कहीं किसान लाभान्वित हो रहे हैं। बल्कि देखा जाए तो कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्जदार बनाया वर्ष 2018 में ऋण माफी उम्मीद प्रदेशभर के किसानों को जगाई जिसके कारण हजारों किसान डिफाल्टर हो गए थे और उन्हें उनकी सोसाइटी से खाद बीज मिलना बंद हो गया था ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2 लाख रुपए तक के फसल ऋण वाले किसानों की पीड़ा को समझा और ब्याज माफी की योजना बनाकर किसानों को डिफाल्टर के दाग से मुक्त कराया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही है जो सच्ची किसानों की हितैषी सरकार है जो निरंतर किसानों के हितों और कल्याण को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और निकट भविष्य में भी कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।
1137 किसानों का 3 करोड़ 15 लाख 66 हजार 389 रुपया सरकार की किसान ऋण ब्याज माफ.....
इस अवसर पर भितरवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पर शाखा प्रबंधक शिव सिंह द्वारा उपस्थित किसानों को बताया गया कि सहकारी बैंक के अंतर्गत जहां 1365 किसान ब्याज माफी योजना के लाभ के दायरे में आए थे जिनमें से कुछ किसान या तो पलायन कर गए हैं या उनका बैंक शाखा या समितियों से लेनदेन बेबाक हो गया है ऐसे में सिर्फ 1137 किसानों का 3 करोड़ 15 लाख 66 हजार 389 रुपया सरकार की किसान ऋण ब्याज माफी योजना में एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा माफ किया गया है। इस दौरान भितरवार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति प्रबंधक प्रवेश श्रीवास्तव, अॉपरेटर रिंकू श्रीवास्तव के द्वारा मुख्यमंत्री के लाइव वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम में समिति कार्यालय पर शामिल होने आए किसानों का पुष्प माला पहनाते हुए तिलक कर स्वागत किया गया।
किसान अगर दुखी है तो मैं भी दुखी हूं..........
इस दौरान मोहनपुरा बांध राजगढ़ से भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मंत्रियों के आतिथ्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम कार्यक्रम का वर्चुअल लाइव प्रसारण दिखाया गया जिसमें भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की तो वही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं और किसान अगर दुखी है तो मैं भी दुखी हूं निश्चिंत रहिए जब तक देश में और प्रदेश में भाजपा की सरकार है किसान को ना तो भूखा सोने दिया जाएगा ना भूखा रहने दिया जाएगा और कई किसान कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी वही किसान ब्याज ऋण माफी योजना के माध्यम से जैसे ही एक क्लिक के द्वारा राशि ब्याज की किसानों के खातों में डाली गई तो किसानों के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई देने लगी।
इन समितियों के किसानों को मिला लाभ........
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भितरवार के 137 किसानों का 21 लाख 74 हजार 711 रुपए का ब्याज हुआ माफ, बागबई के 110 किसानों का 27 लाख 76 हजार 107 रुपया, चिटोली के 156 किसानों का 53 लाख 70 हजार 245 रुपया, गडाजर के 170 किसानों का 45 लाख 95 हजार 870 रुपया, गोहिंदा के 70 किसानों का 14 लाख 72 हजार रुपया, हरसी संस्था के 216 किसानों का 64 लाख 34 हजार 2 रुपया, खेड़ा पलायछा के 52 किसानों का 27 लाख 14 हजार 559 रुपया, मस्तूरा संस्था के 57 किसानों का 17 लाख 97 हजार 888 रुपया, मोहनगढ़ संस्था के 89 किसानों का 20 लाख 46 हजार 588 रुपया एवं साखनी संस्था के 80 किसानों का 21 लाख 84 हजार 210 रुपया इस प्रकार भितरवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा की उपरोक्त 10 समितियों के 1137 किसानों का 3 करोड़ 15 लाख 66 हजार 389 रुपए के ब्याज की माफी सरकार द्वारा की गई।