- लड़की से छेड़छाड़ की घटना के तूल पकड़ने पर चलीं गोलियां, युवक की मौत

लड़की से छेड़छाड़ की घटना के तूल पकड़ने पर चलीं गोलियां, युवक की मौत

भरतपुर। यहां के डीग सदर थाना क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ की घटना ने तूल पकड़ा तो वहां गोलियां चल गईं। इसमें वहां झगड़ा देख रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। गोली चलने के बाद वहां तनाव फैल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
  पुलिस के अनुसार वारदात डीग थाना इलाके के जाटोली थून गांव में हुई। बताया जा रहा है कि सुबह एक युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। उसके बाद वहां दोनों पक्षों में हथियार निकाल लिए और जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान वहां सड़क पर झाडू लगा रहा गांव का ही हरिजन सरवन सिंह झगड़ा देखने लग गया। फायरिंग में एक गोली सरवन को और एक अन्य युवक को लग गई।इनमें से सरवन की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग में युवक की मौत के बाद वहां अफरातफरी मच गई और तनाव फैल गया। घटना की सूचना पर डीग सदर थाना पुलिस समेत कई थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला। बाद में पुलिस ने सरवन के शव को कब्जे में उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायल दूसरे युवक को भी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने सरवन के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag