- शराब के नशे में धुत युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, करता रहा शोले फिल्म की डायलॉग बाजी

शराब के नशे में धुत युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, करता रहा शोले फिल्म की डायलॉग बाजी

निकाय कर्मी पहुंचे तो 2 घंटे के हंगामे के बाद अपने आप उतरा युवक
डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार नगर में आज जो नजारा था वह शोले फिल्म से मिलता-जुलता था एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा करता हुआ नजर आया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नगर परिषद के कर्मचारी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा तब कहीं जाकर युवक द्वारा 2 घंटे तक मचाया गया हाई-फाई ड्रामा शांत हुआ।
वीडियो हुआ वायरल, मचा कोहराम......
नगर के वार्ड क्रमांक 13 के पुराना थाना परिसर में शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल संचालित है उसी परिसर में एक नगर में पेयजल सप्लाई हेतु लगभग 50 से 60 फीट की ऊंचाई की पानी की टंकी बनी हुई है जिस पर बुधवार की सुबह एक युवक चढ गया। पहले तो किसी की नजर में नहीं आया पर जब आस-पड़ोस के लोगों ने उसे टंकी पर चढ़े देखा तो अपने घरों से वीडियो बना ली और उस वीडियो को सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखकर साफ कहा जा सकता है कि युवक कभी टंकी पर बैठा है तो कभी बिल्कुल किनारे पर जाकर भी खड़ा होता है, तो कभी टंकी की रेलिंग से पैर लटकाता हुआ दिखाई देता है तो कभी बिल्कुल किनारे पर खड़े हुए युवक को देखकर लोगों ने चिल्ला कर उसे समझाने का प्रयास किया कि कहीं वह हादसे का शिकार न हो जाए, लेकिन टंकी पर चढ़े युवक ने किसी की एक ना सुनी और कुछ शोले फिल्म के वीरू के अंदाज में टंकी से डायलॉगबाजी भी करता नजर आया। 
समझाइश देकर बडी मुश्किल से उतारा पानी की टंकी से......
जब युवक तमाम प्रयासों के बाद भी टंकी से नहीं उतरा तो देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई वही मामले की जानकारी लगने के बाद नगर परिषद के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए जैसे तैसे उसे समझा कर नीचे उतारा युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह शराबी है और शराब के नशे में ही  वह टंकी पर चढ़ गया। यह तो किस्मत अच्छी रही की आस-पड़ोस के लोगों ने उसे टंकी पर खड़ा देख लिया वरना किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। फिर भी 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा और हर कोई यही कहता रहा कि यह नजारा शोले फिल्म में वीरू के पानी की टंकी पर चढ़ने के सीन की याद दिला रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag