-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल अकादमी द्वारा योग अभ्यास का आयोजन
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के हर आंगन योग कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की कड़ी में सीमा सुरक्षा बल अकादमी के विभिन्न विंगो द्वारा योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ 27 मई 2023 को हुआ तथा इसका सफलतापूर्वक समापन सीमा सुरक्षा बल अकादमी परिसर में स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल में 21 जून 2023 को एक भव्य योगाभ्यास सत्र द्वारा किया गया।
योग के प्रति जागरूकता बढाने व नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल द्वारा अकादमी में विभिन्न गतिविधियों करवाई गयी जिसमें सीएसएमटी द्वारा झाँसी किले में योग, सीईएनडब्ल्यूओएसटीओ द्वारा पीताम्बरा पीठ दतिया में योग अभ्यास, एडीएम विंग द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल ग्वालियर में योग अभ्यास, एसटीसी टेकनपुर द्वारा चंदेरी तक साइकिल रैली, सीओटी द्वारा योग के प्रति जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, सीटीएसएस के द्वारा डिबेट और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, सीओटी द्वारा पिछोर व गिजौरागावों में योग जागरूकता रैली का आयोजन तथा इसका सफलतापूर्वक समापन अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सीमा सुरक्षा बल अकादमी परिसर में स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल में 21 जून 2023 को एक भव्य योगाभ्यास सत्र द्वारा किया गया।
इस योगाभ्यास सत्र में बी के झा, महानिरीक्षक, सयुंक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुरमुख्य अतिथि के रूप में समिलित हुए एवं अकादमीमें पदस्थ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस योग अभ्यास में हिस्सा लिया। महिलाओं को योग के प्रति जागरूक करने के लिए बीडब्ल्यूडब्ल्यूए सदस्या भी इस योग अभ्यास का हिस्सा बनी। इसके अलावा अकादमी के सभी विंगो के कार्मिकों ने इस योग अभ्यास का लाभ उठाया एवम स्वास्थ्य के प्रति एक कदम आगे बढ़ाया द्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसपर आयोजित कार्यक्रम में कुल 800 से अधिक कार्मिकों ने इस योग अभ्यास में भाग लिया, जिसमें 48 प्रशिक्षु सहायक कमान्डेट व 85 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी भी शामिल रहे। इस योग अभ्यास ने भारत सरकार द्वारा संचालित श्हर आंगन योगÓ कार्यक्रम को एक नयी दिशा प्रदान की, जो भविष्य में बल के कार्मिकों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक करेगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!