- ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित खिलाड़ियों को विधायक राजे ने वितरित की टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित खिलाड़ियों को विधायक राजे ने वितरित की टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। खिलाड़ी मन लगाकर खेलें नगर व प्रदेश अपने माता-पिता का नाम रोशन करें खिलाड़ी खेल से जुड़े रहते हैं तो अन्य बुरी आदतों से भी बचते हैं खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी। विधायक सुरेश राजे ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के स्टेडियम ग्राउंड में दिनांक 1 मई 2023 से 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बेसबॉल एवं वॉलीबॉल खेल का नगर के खिलाड़ियों को  मुकेश बाथम  द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिस का समापन समारोह दिनांक 21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन रखा गया। 
समापन समारोह के दौरान डबरा नगर के विधायक सुरेश राजे प्रशिक्षण में सम्मिलित बालक बालिका खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग डबरा मुकेश बाथम, सलिल शिवहरे, शुभम जैन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वजीत जाट, लोकपाल जाटव, राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुज पचैरी, भारती जाटव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। यह यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे पिछोर तिराहा स्थित विधायक सुरेश राजेश के कार्यालय पर संपन्न किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag