- मजदूर सेवार्थ पाठशाला एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय ब डोरी पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मजदूर सेवार्थ पाठशाला एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय ब डोरी पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडोरी एवं मजदूर सेवार्थ पाठशाला शाखा बल्ला का डेरा पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर बच्चों को सूर्य नमस्कार एवं योग कराया गया और इस अवसर पर बच्चों को सूर्य नमस्कार एवं  योग के महत्व को बच्चों को बताया। विद्यालय में योग दिवस विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला एवं स्टाफ के सभी साथी और बच्चों की उपस्थिति मनाया गया जबकि मजदूर सेवार्थ पाठशाला शाखा डबरा पर योग दिवस पाठशाला के वरिष्ठ साथी रामहित रजक, रिक्की जायसवाल, लाखन लोहा पीटाएवं बच्चे की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर सभी को निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की शपथ दिलाई और योग के महत्व को बताया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.....
महाविद्यालय में 21 जून 2023 को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को योग के बारे में बताया कि योग स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान है यह एक दावा की तरह है जो हमारे शरीर के अंगों के कार्य करने के ढंग को नियमित करके हमें विभिन्न बीमारियों से बचाने का कार्य करता है। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ अनिल श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों को बताया कि योग व्यक्ति को पूरे दिन फिट, सक्रीय एवं सकारात्मक रखने का सफल तरीका है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी उमेश सिंह ने विभिन्न योगासना, प्राणायाम एवं क्रियाओं का अभ्यास कराया एवं उनके लाभों के बारे में बताते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से योग अभ्यास के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया, इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पतंजलि योग समिति ने जयस्तंभ पार्क उषा कालोनी में महेंद्र सिंह चन्देल योग साधकों को योग कराया दीप प्रज्ज्वलित आ ओमप्रकाश भदौरिया, बिजया गुप्ता हरीमोहन गुप्ता एवं बहिन श्रीमती मिथलेश गुप्ता श्रीमती ममता माहेश्वरी ने सामूहिक रूप किया। योग कराते हुए महेंद्र सिंह चन्देल ने कहा कि योग का नियमित अभ्यास करने से तन, मन स्वस्थ रहता है साथ ही बिना सेवा के चित्त की शुद्धि नह होती है और चित्त शुद्धि के बिना परमात्मतत्व की अनुभूति नहीं होती अत: हमें सेवा के अवसर ढूंढते रहना चाहिए।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आनंद सरोवर जवाहर गंज डबरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें शहर के अनेक भाई बहनों ने सेंटर पर आकर शारीरिक योग किया और राजयोग सीखने की इच्छा जाहिर की और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुधा बहन ने कहा हम अपना जीवन अमन चैन से जीना चाहते हैं, तो राजयोग ही एक विकल्प है जिसके द्वारा इंसान सुख शांति का जीवन जी सकता है, और अपना अच्छा स्वास्थ्य पा सकता है राजयोग के द्वारा तन और मन दोनों हेल्थी रह सकते हैं।
नगर परिषद पिछोर में योग दिवस के मौके पर बुधवार को योग युवा दिवस मनाया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष  हिमांशु परसेडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शशी कीरण श्रीवास्तव  योग प्रभारी अरुणा भिलवारे एवं अंशु सक्सेना मैडम द्वारा उनके निदेशन मे सफलतापूर्वक योगाभ्यास कराया गया।समस्त शिक्षक, शिक्षिकाये तथा छात्राये उपस्थित थी।
योग क्या है? सामान्य भाव में योग का अर्थ है जुड़ना। यानी दो तत्वों का मिलन योग कहलाता है। योग की पूर्णता इसी में है कि जीव भाव में पड़ा मनुष्य परमात्मा से जुड़कर अपने निजी आत्म स्वरूप में स्थापित हो जाए। योग करना मतलब एकजुट करना या एकत्रित करना। योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, श्वास और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते है। यदि आपको लगता है की योग का मतलब है अपने शरीर को अंतरंग तरीके से मोड़ना, तो फिर समय आ गया है की आप अपनी सोच पर एक बार गहनता से पूर्ण विचार करें। योग सिफ़र् आसनो तक सीमित नहीं है बल्कि इससे कई अधिक है। सीधे-सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह अपने मन, शरीर और श्वास की देखभाल करना है। योग सबसे पहले बाहरी शरीर को लाभ पहुँचाता है, जो ज्यादातर लोगों के लिए एक व्यावहारिक और परिचित शुरुआत जगह है। जब इस स्तर पर असंतुलन का अनुभव होता है, तो अंग, मांसपेशियाँ और नसें सद्भाव में कम नही करते है, बल्कि वे एक-दूसरे के विरोध में कार्य करते है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag