- शासकीय महाविद्यालय भितरवार में एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू की परीक्षाओं का किया निरीक्षण

शासकीय महाविद्यालय भितरवार में एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू की परीक्षाओं का किया निरीक्षण

डबरा (बेजोड रत्न)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड भितरवार अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट, सतना जिले से संचालित एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू की परीक्षाओं में शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय भितरवार में विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के समन्वय से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेश चतुर्वेदी परीक्षा सुपरन्डेन्ट डॉक्टर वीरेन्द्र खरे द्वारा परीक्षा का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा एम एस डब्ल्यू पाठ्यक्रम के सत प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज होने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रञ्चछात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 
श्री दुबे ने बताया कि यह परीक्षा केवल भितरवार ही नहीं बल्कि आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 313 विकास खण्डों के शासकीय महाविद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय के साथ हमारे विकास खण्ड भितरवार में संचालित हो रही हैं जो बहुत ही खुशी की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में स्नातक ओर परास्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं शासकीय महाविद्यालय भितरवार के प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेश चतुर्वेदी ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चल रही परीक्षा में परीक्षा संचालकों डॉक्टर वीरेंद्र खरे, विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे, परीक्षा वीक्षक रेणु वर्मा, पंकज वर्मा, राकेश जोशी तथा हरपाल सिंह को जिम्मेदारी दी गई हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag