-
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए सेमिनार व साईकिल रैली का आयोजन
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है, नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है।अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 22 जून 2023 को सीएस टेकनपुर व सीओटी सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर के तत्वाधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। अकादमी टेकनपुर के न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार में ष्क्त्न्ळ ।ठन्ैम् ।छक् प्स्स्प्ब्प्ज् ज्त्।थ्थ्प्ब्ज्ञप्छळष् विषय पर अरूण कुमार वी, डीसीञ्चएमओ ने व्याखान दिया तथा उपस्थित कार्मिकों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी। इस सेमीनार में सीमा सुरक्षा बल अकादमी के 28 अधिनस्थ अधिकारीयों एवं 58 अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में 23 जून 2023 को सीओटी, सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर के तत्वाधान में सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर से लेकर कल्याणी ग्राम तक एक साईकिल रैलीका आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुरके प्रशिक्षुओं ने बैनर और पोस्टरों की सहायता से ग्रामीणों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफग्रामीणों को जागरूक किया, इस साईकिल रैलीमें कुल 110, एसी (डीई) व एसआई (डीई) प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!