- हथियारों की नोंक पर बंधक बनाया किसान को, ट्रैक्टर लूट कर ले गए बदमाश

हथियारों की नोंक पर बंधक बनाया किसान को, ट्रैक्टर लूट कर ले गए बदमाश

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर किया अपराध पंजीबद्ध, अपराधियों की खोज के लिए पुलिस जुटी जांच में
डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार पुलिस थाना क्षेत्र के झाड़ौली गांव में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि उस समय सनसनी फैल गई जब चार बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर घर के बाहर सो रहे एक बदमाश को हथियार की नोंक पर बंधक बनाने के बाद एक बबूल के पेड से बांधकर उसके साथ इतनी मारपीट की, कि वह अपना नाम तक भूल गया। मारपीट करते वक्त हथियार बंद बदमाश पीडित का ट्रैक्टर लूट कर ले गए, बडी मशक्कत के बाद पीडित बबूल के पेड से छुटकारा पाया और पीडित ररूआ गांव के पास शिवसिंह गुर्जर के डेरे पर पहुंचा और शिवसिंह गुर्जर के मोबाइल से अपने बेटे नरेश को फोन लगाया जो कि डबरा में मौजूद था। बेटा नरेश रात्रि में ही अपने पिता के पास पहुंचा और पुत्र नरेश ने 100 डायल से पुलिस फोन को लगाया और पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए एफआरव्ही कर्मचारियों ने तत्काल थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय को पूरी घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी श्री उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ग्राम झाडोली पहुंचे और गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति भाजपा के जिला उपाध्यक्ष से संपर्क किया और पूरे मामले को संज्ञान में लिया। पूरे घटना क्रम को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया।         
दरअसल, 60 वर्षीय एक बुजुर्ग मातादीन नरवरिया बीती रात्रि अपने घर के बाहर सो रहे थे तकरीबन एक बजे घर के बाहर किन्हीं लोगों ने दस्तक दी, उस दस्तक के बाद जब मैं जागा और जागने के बाद देखा कि हथियार लैस कुछ बदमाश मेरे सामने खडे हुए थे। जिनके हाथों में अधिया, बंदूको जैसे हथियार थे, जिन हथियारों की नोंक पर बदमाशों ने मुझे बंधक बनाया और बंधक बनाने के बाद ररूआ गांव स्थित एक खेत के किनारे ले गए, जहां बदमाशों ने एक बबूल पेड से बांधा और मारपीट की, इसी बीच कुछ बदमाश ट्रैक्टर क्र. एमपी 07 जेड एक्स 1274 को लूट कर ले गए। 
रात को 3 बजे पहुंची पुलिस.......
जैसे ही थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय को घटना की जानकारी मिली थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय रात्रि में ही पुलिस फोर्स के साथ झाडोली गांव पहुंचे और गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बंटी गुर्जर से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली और घटना क्रम के बाद पुलिस ने हर पहलू पर जांच की और जांच करने के बाद फरियादी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया। अपराध पंजीबद्ध करने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करने के बाद बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन कोई भी बदमाश घेराबंदी में पकडा नहीं गया। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, वहीं पुलिस का दावा भी है कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो..? पुलिस पकड से बाहर नहीं जा सकते।  दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि लगभग साढ़े 12 बजे के करीब ग्राम झाड़ौली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग मातादीन जाटव पुत्र तुलसीराम जाटव अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था तभी चार नकाबपोश बदमाश आ धमके और बुजुर्ग को जगाकर एक बदमाश ने बुजुर्ग के सीने पर बंदूक लगा दी और घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर की चाबी मांगने लगे तो बुजुर्ग ने देने से इंकार करते हुए कहा मेरे पास नही है जिस पर एक बदमाश ने अपने चेहरे की स्वाफी खोलकर बुजुर्ग के मुंह पर बांध दी और लात घुसो से चारों ने मारपीट कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने डायरेक्ट ट्रेक्टर चालू कर जबर्दस्ती बलपूर्वक ट्रैक्टर को ले गया। तीन बदमाश बंदूक के बल पर बुजुर्ग को घर से थोड़ी दूर लगे बबूल के पेड़ के पास ले गए और बबूल के पेड़ से बुजुर्ग को  बांध दिया। लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग ने दांतो से स्वाफी को काट पीटकर खोला और बुजुर्ग के घर पर कोई नही था जिसके चलते उसने अपने पड़ोसी शिवसिंह गुर्जर को जगाया और घटना की जानकारी दी। वहीं पड़ोसी शिव सिंह गुर्जर के माध्यम से डबरा जन्मदिन कार्यक्रम में गए लड़के और परिवारजनों को घटना की जानकारी दी, ततपश्चात लड़के नरेश के द्वारा घटना की जानकारी 100 नंबर डायल पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंची जब तक अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गए। वहीं पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को अज्ञात बदमाशों के संबंध में कोई सफलता हासिल नही हुई। जिसके बाद बुजुर्ग अपने पुत्र के साथ भितरवार थाने आया जहां उसने चार अज्ञात हथियार बन्द नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर बंधक बनाते हुये ट्रेक्टर लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है, जिस पर भितरवार पुलिस अज्ञात बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई है।
इनका कहना.......
बीती रात्रि झाडोली गांव में एक लूट और डकैती की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है और एक किसान से ट्रैक्टर लूट कर ले गए है। बदमाशों ने पीडित को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, पुलिस पूरे मामले की जांच-पडताल कर रही है और वह दिन दूर नहीं, पुलिस अतिशीघ्र मामले का पटाक्षेप करेगी।
रमाकांत उपाध्याय थाना प्रभारी भितरवार 
बीती रात्रि एक बजे जब मैं अपने घर पर सो रहा था तभी रात्रि में हथियारों की नोंक पर बदमाश मेरे घर आए और बंदूक अडाकर बदमाशों ने मुझे बंधक बनाया और बंधक बनाने के बाद मुझे गांव से उठाकर ररूआ मौजे में ले गए। इसी बीच मेरा न्यू ब्रांड ट्रैक्टर लूट कर ले गए, जब ट्रैक्टर गांव से बाहर हो गया तो बदमाश मुझे छोडकर चले गए। बडी मशक्कत के साथ मैं बबूल के पेड से छूटकर आया तब जाकर मैने अपने बेटे को फोन लगाया।
मातादीन नरवरिया (जाटव) ग्राम झाडौली किसान 
जब रात्रि में 1:30 पर मेरे पिता का फोन मुझ पर आया और फोन आने के बाद तत्काल मैं अपनी बाइक से अपने गांव झाडोली पहुंचा जबकि मैं डबरा में रहता हूं। पिता के पास पहुंचने के बाद पिता से पूरी स्थिति पूछने के बाद मैनें पुलिस को 100 नंबर डायल किया। उसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और घटना की पतारसी हुई, अभी तक कोई भी आरोपी न ही कोई बदमाश पकडा नहीं गया है। हालांकि पुलिस पूरा प्रयास कर रही है।
नरेश पुत्र मातादीन, पीडित व्यक्ति का पुत्र 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag