- विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा, 3 भैसों की दर्दनाक मौत

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा, 3 भैसों की दर्दनाक मौत

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से रविवार के दिन आंतरी-ऐराया मार्ग पर स्थित राम राय तालाब के सामने 11 केव्ही के तार टूटने से कीमती 3 भैंसो की दर्दनाक मौत हो गई लेकिन सबसे खास बात तो यह रही है कि भैंसो की मौत के साथ-साथ कृषक बंटी की जान बाल-बाल बची। आंतरी के वार्ड क्र. 8 में रहने वाले रामकिशन बघेल उर्फ लल्ला बघेल निवासी सराय मोहल्ला ने बताया कि जब पीडित रामराय तालाब के पास भैंसे चरा रहा था उसी वक्त अचानक 11 केव्ही की लाइन टूटकर नीचे गिरी। धारा प्रवाह लाइन के नीचे कृषक भूमि पर अपने भोजन की तलाश में फिर रही 3 भैंसे करंट की चपेट में आ गई जिससे तीनों भैंसो की दर्दनाक मौत हो गई, जिनकी कीमत ढाई से 3 लाख रूपये बताई जा रही है, भैसों की मौतें होने के बाद अंचल में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृतक भैंसो का आंकलन कर पंचनामा बनाया लेकिन इस पूरे घटना क्रम में एक बात साफ देखने को मिली कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों में से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। 
दरअसल, एराया मार्ग पर स्थित राम राय के ताल के सामने बने मरघट के बगल से आम रास्ता है जहां से प्रतिदिन सैकड़ों किसान अपने पशु मवेशी को लेकर खेतों की तरफ जाते है। रामकिशन बघेल का लड़का बंटी बघेल सुबह उसी रास्ते से अपनी 2 गायों को लेकर निकला था शाम के समय वापस लौटते समय 11 केवीए का तार टूट गया जिसका किसी को पता नहीं था क्योंकि रास्ते में पानी भरा होने के कारण जब भैंस है वहां से गुजरी तो करंट की चपेट में आ गई जिससे मौके पर तीन भैंसों की मौत हो गई जबकि 2 भैंस और दो गाय किसी तरह बची वही पीछे आ रहे बंटी बघेल भी करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। 
रोज निकलते हैं सैकड़ों जानवर मरघट के बगल से.......
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रास्ते से प्रतिदिन सैकडों किसान गाय, भैंस, बकरियों को लेकर निकलते है, लेकिन उन किसानों को कभी यह पता नहीं रहता कि ऐसा भी हादसा उक्त स्थान पर हो सकता है। जानवरों को ले जाना और वहां से वापिस घर लाना यह प्रतिदिन की नित्य प्रक्रिया है लेकिन बंटी बघेल को नहीं पता था कि रविवार का दिन उसके लिए अभिशाप बनकर आएगा और 11 केव्ही की तार टूटेगी और उसकी कीमती भैंसे चपेट में आ जाएगी। 
इनका कहना.......
हमारा मुख्य व्यवसाय दूध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करना है, भैंसो के दूध बेचने से ही हमारे बच्चे पलते है, जब भैंसे ही इस दुनिया में नहीं रही तो स्वाभाविक है हमारे परिवार के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया, स्थानीय प्रशासन और विद्युत वितरण कंपनी के प्रमुख लोगों से हमारा विनम्र निवेदन है कि इस पीडित परिवार की तत्काल मदद करें जिससे हमारा आर्थिक संकट दूर हो। 
रामकिशन बघेल मुखिया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag